Travel Tips: रक्षाबंधन के त्योहार का भाई और बहन को लंबे समय से इंतजार रहता है ऐसे में उनका इतंजार अब बहुत जल्द खत्म होने वाला है. इस बार की रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाई जा रही है. ऐसे में लोग काफी धूम-धाम के साथ इस पर्व का इंतजार कर रहे हैं साथ ही आप ने देखा होगा जब भी कोई त्योहार आता है तो हमारे घरों में कई दिनों पहले से ही त्योहारों की तैयारियां चलने लगती हैं, लोग नए-नए कपड़े लेकर आते हैं तो वहीं कुछ बहनें अपने भाईयों के घर राखी बांधने जाती हैं. अक्सर ट्रैवल करते समय हम कई तरह की गलतियां कर बैठते हैं जिससे ट्रैवल हमारा ठीक तरह से नहीं गुजर पाता है.
किसी त्योहार पर जब आप घर जाते हैं तो हर किसी वाहन में भारी संख्या में भीड़ नजर आती है उस भीड़ में कई लोग बीमार होते हैं तो वहीं कई ठीक भी होते हैं राखी के पर्व पर यात्रियों की संख्या कई अधिक बढ़ जाती है. ऐसे में बैक्टीरिया और इन्फेक्शन के खतरे की बढ़ने की संभावना भी अधिक हो जाती है. आप अपने साथ एक सेफ्टी किट रखें और उसमें Sanitizer जरूर रखें.
यात्रा के दौरान कैश और पेमेंट दोनों का ही प्रयोग करें. कोशिश करें कि अधिकतर पेमेंट कार्ड से या ऐप से करें. लेकिन अपने साख कैश पैसे भी रखें. आप ने देखा होगा कि कई ऐसी जगह भी होती है जहां पर कैश की जरूरत पड़ती है ऐसी स्थिति में आप कैश जमा कर सकते हैं.
अक्सर लोगों को जब दूर जाना होता है तो वह एक दो दिन पहले ही टिकट कराते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आप यात्रा के दौरान कई तरह की समस्याओं में पड़ सकते हैं साथ ही आपका ट्रैवल अच्छा नहीं गुजरता है. जाने से कई दिन पहले ही अपनी टिकट करा लनी चाहिए. First Updated : Thursday, 24 August 2023