Lifestyle news: क्रिसमस और न्यू ईयर का तो हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार रहता हैं. कोई इसे घर पर परिवार के साथ सेलिब्रेट करना पसंद करता है तो किसी को दोस्तों के साथ पार्टी करना या ट्रैवलिंग करना अच्छा लगता हैं. वहीं, ज्यादातर लोग इस मौके पर पहाड़ों का रुख करते हैं, खासकर बर्फबारी का मजा लेने के लिए. हिमाचल और उत्तराखंड की बर्फ से ढकी वादियां और ठंडी हवाएं इस समय बेहद खूबसूरत और मनमोहक होती हैं. गुलमर्ग, नैनीताल, मसूरी और औली जैसी जगहें लोगों की पसंदीदा डेस्टिनेशन बन जाती हैं.
हालांकि, बर्फबारी के दौरान पहाड़ों पर घूमने का प्लान करने से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, खासतौर पर पैकिंग करते समय.
ठंडे और बर्फीले मौसम में गर्म कपड़े ले जाना सबसे जरूरी है. ऊनी स्वेटर, जैकेट, मफलर और विंडप्रूफ कोट अपने साथ जरूर रखें. ट्रैकिंग के लिए आरामदायक और वॉटरप्रूफ शूज पैक करें. गर्म दस्ताने, ऊनी मोजे और एक अच्छी हैट भी अपने साथ रखें. गर्म इनरवियर लेना न भूलें, जो ठंड से बचाएगा.
अगर आप साइनस, हाई बीपी, शुगर या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो ट्रिप से पहले डॉक्टर से सलाह लें. अपनी दवाइयां, जैसे पेनकिलर, सर्दी-जुकाम, बुखार की दवाएं, बैंडेज और गर्म पट्टी साथ रखें. यात्रा के दौरान ड्राई फ्रूट्स जैसे काजू और बादाम जरूर रखें. हैंड सैनिटाइजर, टिशू पेपर, और साबुन भी अपने बैग में शामिल करें. स्किन केयर के लिए मॉइस्चराइजर और हेयर केयर के लिए शैंपू अपने साथ लेकर जाएं.
मोबाइल चार्जर और पावर बैंक जरूर रखें, क्योंकि पहाड़ों में बिजली की समस्या हो सकती है. छोटे इलेक्ट्रिक इंडक्शन और बर्तन भी साथ ले जा सकते हैं. अपने जरूरी ट्रैवल डॉक्यूमेंट जैसे आईडी प्रूफ, होटल बुकिंग और यात्रा टिकट साथ रखना न भूलें.
बर्फ से ढके पहाड़ों में घूमना और नए साल का स्वागत करना अद्भुत अनुभव है. लेकिन इसके साथ ही, ठंड और अन्य मुश्किलों से बचने के लिए पूरी तैयारी के साथ घूमने के लिए जाएं. जरुरत के अनुसार, सही कपड़े, सेहत का ध्यान और जरूरी सामान साथ लेकर आप अपनी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं.
First Updated : Thursday, 12 December 2024