Winter Diet: सर्दियों में सूर्य की रोशनी कम मिलने से शरीर में विटामिन डी की कमी होने का खतरा बढ़ जाता है. यह विटामिन हड्डियों को मजबूत बनाने, इम्यून सिस्टम को बेहतर करने और कैल्शियम के अवशोषण में अहम भूमिका निभाता है. अगर आप धूप नहीं ले पा रहे हैं, तो अपनी डाइट में कुछ खास चीजें शामिल करके इसकी कमी को पूरा कर सकते हैं.
विटामिन डी की कमी के लक्षण
अगर आप इन लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं, तो अपनी डाइट में निम्नलिखित चीजों को शामिल करें, जैसे-
विटामि-डी के बेहतरीन स्रोत
मशरूम विटामिन-डी का अच्छा स्रोत है. इसे धूप में रखने से इसकी विटामिन डी की मात्रा बढ़ जाती है. इसे सूप, सलाद या सब्जी में इस्तेमाल करें.
अंडे की जर्दी में प्राकृतिक रूप से विटामिन डी पाया जाता है. रोजाना एक अंडा खाने से आप इसकी कमी को दूर कर सकते हैं.
साल्मन, मैकरल और सार्डिन जैसी मछलियां विटामिन डी का अच्छा स्रोत हैं. नॉन-वेज खाने वालों को इन्हें अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए.
फोर्टिफाइड दूध, दही और चीज विटामिन डी प्रदान करते हैं. रोजाना एक गिलास दूध पीना फायदेमंद रहेगा.
सोया मिल्क और टोफू जैसे फोर्टिफाइड सोया प्रोडक्ट शाकाहारी लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प हैं.
फोर्टिफाइड संतरे का रस विटामिन डी की पूर्ति के लिए कारगर है. इसे सुबह के नाश्ते में शामिल करें.
ध्यान देने योग्य बातें
(Disclaimer: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. हम किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करते हैं. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.) First Updated : Monday, 23 December 2024