score Card

Air Conditioner: अगर 24 घंटे चला रहे हैं AC तो हो जाएं सावधान! जा सकती है जान

Air Conditioner: देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में अगर आप सारे दिन AC चला रहे हैं तो सावधान हो जाने की जरूरत है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Air Conditioner: देशभर में गर्मी ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. तापमान कई जगहों पर 50 डिग्री के पार जा रहा है. जिससे कई लोगों का मौत हो गई है. कई लोग बीमार पड़ गए हैं. आज के समय में आधिकांश लोगों के घर में एसी लगा होता है. एसी घर का तापमान कर करने में मददगार होता है. लेकिन बड़ा सवाल खड़ा होता है कि एसी गर्मी बढ़ने पर ब्लॉस्ट क्यों हो जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों एसी में ब्लास्ट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. 

एसी में विस्फोट

गर्मी का तापमान जैसे-जैसे बढ़ रहा है वैसे ही एसी ब्लास्ट होने के खबर भी हर दिन कही न कही मिल जाती है.  अलग- अलग शहरों में कंप्रेसर में विस्फोट के कारण घटनाएं बढ़ रही हैं. कई बार इन घटनाओं में किसी का जान तक चली जाती है. लेकिन सवाल ये है कि क्या भीषण गर्मी के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं.

एसी में आग क्यों लग रहा

  • एसी में आग लगने का सबसे बड़ी वजह ओवरहीटिंग है. जब आप सारे दिन एसी का इस्तेमाल करते हैं तो कंप्रेसर मे आग लगने से विस्फोट हो जाता है. ऐसे में एसी थोड़ी- थोड़ी देर में चलाएं. 
  • कई लोग एसी लगातार तो चलाते हैं लेकिन कभी समय से उसकी सर्विस नहीं कराते हैं. ऐसे में विस्फोट होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए समय-समय पर एसी का सर्विस कराते रहें. 
  • एसी में ब्लास्ट होने का कारण  कंप्रेसर में रेफ्रिजरेंट गैस का लीकेज होना भी है. अगर ऐसा होता है तो ब्लास्ट काफी जल्दी होता है. 
  • अगर आपके घर में वोल्टेज बार-बार बार-बार ऊपर नीचे जाता है तो ये  कंप्रेसर की परफॉर्मेंस पर असर डालता है. इससे कई बार ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है. 
  • इसके अलावा कंप्रेसर के लिए कूलिंग फैन जब सही से काम नहीं करती है तो ओवरहीटिंग और ब्लास्ट का कारण बन सकता है.

ब्लास्ट रोकने का तरीका

एसी का इस्तेमाल करन के दौरान रेगुलर सर्विस और मेंटेनेंस कराना चाहिए. ऐसे में ये खतरा कम कर देता है, इसके अलावा 6 महीने में एक बार एसी का सर्विस कराना चाहिए. कोई दिक्कत आने पर तुंरत कंपनी से संपर्क करके शिकायत दर्ज कराना चाहिए. वहीं इस दौरान एसी का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए.सर्विस कराते समय रेफ्रिजरेंट गैस लीकेज की जांच कराना चाहिए. जिससे किसी तरह का लीकेज होता है, तो उस तुरंत इसे ठीक किया जा सके. 
 

calender
31 May 2024, 07:06 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag