ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान, लंग कैंसर की हो सकती है शुरुआत, जानें एक्सपर्ट की राय

Lung Cancer: लंग कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या हैं, किस स्टेज पर सावधान हो जाना चाहिए और इससे बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

calender
Courtesy: freepik
1/6

लंग कैंसर

लंग कैंसर के कई लक्षण देखने को मिलते हैं जिसमें सांस लेने में दिक्कत होना, खांसी में बलगम आना, खांसी कई बार होना, बलगम में लाली आना, सांस लेने में दर्द, छाती में दर्द, वजन गिरना मुख्य सिम्पटम माने जाते हैं.

Courtesy: freepik
2/6

फेफड़ों के कैंसर

फेफड़ों के कैंसर की सबसे बड़ी वजह धूम्रपान है. जो भी धूम्रपान करता है उसके लिए ये किसी भी स्टेज पर हानिकारक हो सकता है.

Courtesy: freepik
3/6

पॉल्यूशन

इसके अलावा हमारा वातावरण ऐसा हो चुका है कि जिस कारण से पॉल्यूशन का खतरा भी बढ़ रहा है और इस वजह से फेफड़े का कैंसर भी हो सकता है.

Courtesy: freepik
4/6

दिनचर्या

इसके लिए हर किसी को अपनी दिनचर्या ठीक करनी चाहिए. सुबह के वक्त व्यायाम करना चाहिए, अच्छी लाइफ स्टाइल और खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत भी है.

Courtesy: freepik
5/6

इलाज

कैंसर के तीन का इलाज हो सकते हैं. ये हैं ऑपरेशन, कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी. बाकी बहुत कुछ पेशेंट की कंडीशन और स्टेज पर निर्भर करता है.

Courtesy: freepik
6/6

लक्षण

अगर किसी को इस तरह की के लक्षण लगातार दिखें तो उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास जाकर सलाह लेनी चाहिए.