चेहरे को बनाना है चमकदार, घर में रखी इन चीजों से करें स्क्रब, दिखेगा असर

Natural Scrubbers For Skin: सितंबर का महीना आ गया है लेकिन बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही है. हर वक्त बारिश होने से चेहरा चिपकने लगता है जिससे मुंहासे, पिंपल, दाने, और चेहरे की चमक भी गायब हो जाती है. ऐसे समय में आप घर पर ही अपने चेहरे का ख्याल रख सकते हैं. इसके लिए आपको घर पर रखे कुछ चीजों से चेहरे पर स्क्रब करना चाहिए.

calender

Natural Scrubbers For Skin: अगर आप बिना पार्लर गए आपके चेहरे पर इंस्‍टेंट ग्‍लो आए, तो किचन में पड़े इन नेचुरल एक्‍सफोलिएटर का इस्‍तेमाल आपके काफी काम आ सकता है. इसकी मदद से आप स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए आसानी से क्‍लीन और चमकदार बना सकते हैं. नेचुरल मॉइश्‍चर को बनाए रखना है, समय-समय पर एक्‍सफोलिएशन भी काफी जरूरी है. इसके लिए अगर आप कैमिकल प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहते हैं .

नेचुरल स्क्रब्स को अपने स्किन केयर में शामिल करना चाहते हैं तो इन 3 चीजों को अपने स्किन केयर रुटीन में जरूर शामिल करें. ये न सिर्फ डेड स्किन को आसानी से निकालकर हटाते हैं, बल्कि स्किन को मुलायम और चमकदार भी बनाते हैं. इनके सही इस्तेमाल से आप मिनटों में ग्लोइंग हेल्दी स्किन पा सकते हैं.

घर पर रखीं इन नेचुरल चीजों से स्किन को बनाएं ग्‍लोइंग

चीनी

चीनी एक नेचुरल एक्सफोलिएटर है, जो त्वचा की डेड स्किन को हटाने में मदद करती है. ये स्किन को आसानी से सॉफ्ट और क्‍लीन भी करती है. इसका इस्‍तेमाल करने के लिए आप एक कटोरी में एक चम्मच चीनी लें और इसे शहद या जैतून के तेल के साथ मिलाएं. अब इस मिश्रण को हल्के हाथों से अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाएं और मसाज करें. 5-10 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धोकर क्‍लीन कर लें. इस स्क्रब को हफ्ते में एक या दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं.

बेसन

अगर आप चेहरे को चमकदार बनाना चाहते हैं तो बेसन सबसे काम आता है. ये आपकी स्कीन के लिए नेचुरल क्लींजर और स्क्रबर के रूप में काफी प्रचलित भी है.  ये त्वचा से अतिरिक्त तेल को हटाता है और डीप क्‍लीनिंग में मदद करता है. इसे इस्‍तेमाल करने के लिए पहले 2-3 चम्मच बेसन लें और इसमें थोड़ा सा हल्दी और दूध मिलाएं. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने दें. जब पेस्ट सूखनेल लगे तो हल्के हाथों से स्किन को स्क्रब करते हुए इसे धो लें.

कॉफी

कॉफी में कैफीन पाया जाता है जो स्किन को टाइट और टोन करने में मदद करता है. ये ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने और नेचुरल ग्‍लो लाने में भी मदद करता है. इसका इस्‍तेमाल करने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच कॉफी पाउडर लें और इसमें नारियल तेल मिलाएं. अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से मलें. 4 से 5 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.

First Updated : Tuesday, 03 September 2024