score Card

चिलचिलाती गर्मी में रहना है फिट, तो आज ही डाइट में शामिल करें ये फूड्स

Summer diet: मार्च में ही गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. लोगों को लू, डिहाइड्रेशन और थकान जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में शरीर को ठंडा और एनर्जेटिक बनाए रखने के लिए सही खानपान बेहद जरूरी हो जाता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Summer diet: मार्च में ही चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. तेज धूप के चलते न सिर्फ शरीर में पानी की कमी हो सकती है, बल्कि यह थकान, डिहाइड्रेशन और हीटस्ट्रोक जैसी समस्या भी हो सकती हैं. ऐसे में खुद को फिट और एनर्जेटिक बनाए रखने के लिए सही डाइट बहुत जरूरी हो जाता है.

स्वस्थ शरीर और ठंडक बनाए रखने के लिए कुछ खास फूड्स को डाइट में शामिल किया जा सकता है. ये न केवल शरीर को हाइड्रेट रखते हैं बल्कि गर्मी के असर को भी कम करते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ हेल्दी फूड्स के बारे में, जो इस चिलचिलाती गर्मी में आपके शरीर को ठंडा और तंदुरुस्त बनाए रखेंगे.

खीरा

खीरा शरीर को ठंडक पहुंचाने वाले सबसे अच्छे फूड्स में से एक है. इसमें पानी की भरपूर मात्रा होती है, जो शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाती है. इसे सलाद, सैंडविच या रायता के रूप में खाया जा सकता है.

तरबूज 

तरबूज में 90% से अधिक पानी होता है, जो शरीर में पानी की कमी को दूर करता है. यह न केवल हाइड्रेट करता है बल्कि शरीर को ठंडक भी देता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी त्वचा को भी स्वस्थ रखते हैं. गर्मी में इसे सलाद या जूस के रूप में डाइट में शामिल किया जा सकता है.

दही

दही प्रोबायोटिक्स से भरपूर होता है, जो पाचन को बेहतर बनाता है और पेट को ठंडा रखता है. इसे छाछ, लस्सी या स्मूदी के रूप में लिया जा सकता है. गर्मी में दही खाना इम्यूनिटी को भी मजबूत करता है.

नींबू पानी

नींबू पानी न सिर्फ शरीर को हाइड्रेट करता है बल्कि डिटॉक्स करने में भी मदद करता है. यह विटामिन सी से भरपूर होता है, जो इम्यूनिटी को मजबूत करता है और शरीर को ताजगी देता है.

नारियल पानी

नारियल पानी इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होता है, जो शरीर को हाइड्रेट करता है और ऊर्जा देता है. यह थकान दूर करने के साथ-साथ पाचन को भी दुरुस्त रखता है. गर्मी के दिनों में रोजाना एक गिलास नारियल पानी पीने से शरीर में ताजगी बनी रहती है.

पुदीना

पुदीना शरीर को ठंडक देने के साथ-साथ पाचन में भी मदद करता है. इसे पानी, जूस, रायता या चटनी में इस्तेमाल किया जा सकता है. गर्मी में इसका सेवन शरीर को तरोताजा बनाए रखता है.

टमाटर

टमाटर में लाइकोपीन और पानी की अच्छी मात्रा होती है, जो शरीर को गर्मी से बचाने में मदद करता है. इसे सलाद, जूस या सूप के रूप में लिया जा सकता है.

Disclaimer: ये आर्टिकल मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.

calender
19 March 2025, 01:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag