International Friendship Day: इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे पर भेजें अपने जिगरी यार को ये संदेश, बनाएं दोस्ती को और भी गहरा

International Friendship Day: दुनियाभर में आज इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे काफी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. आज का दिन दोस्तों के लिए बेहद जरूरी होता है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • दुनियाभर में आज इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे काफी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है.

International Friendship Day: 30 जुलाई 1958 में (International Friendship Day) इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे की शुरुआत की गई थी तभी से यह हर साल 30 जुलाई को मनाया जाता है. आज के समय में दोस्ती से बढ़कर कोई रिश्ता अहम नहीं है.

एक दोस्ती ही है जो बिना खून के रिश्ते से चलाई जाती है इसका रिश्ता खून के रिश्ते को भी टक्कर दे देता है. आज के दिन सभी पुराने दोस्त एक-दूसरे से मिलने व उन्हें बधाइयां देने आते हैं. दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो बिना किसी भेदभाव के सभी को दिल से अपनाता है. दोस्ती के इस रिश्ते को कायम करने के लिए यह 30 जुलाई को मनाया जाता है.

दोस्त हम सभी के जीवन में एक खास अहमियत रखते हैं. दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है. जिसे आसानी से तोड़ा नहीं जा सकता है. ऐसे खास मौके पर आप अपने दोस्तों को यह संदेश भेजकर उन्हें खुश कर सकते हैं.

भेजे अपने सभी दोस्तों को प्यार भरे ये संदेश

एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते

एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते.

कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते.

आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ.

कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते.

International Friendship Day

तेरी हंसी

तेरी हंसी क देख कर मेरा दिन खिल जाता है, थमे हुए कदमों को जैसे रास्ता मिल जाता है.

International Friendship Day

इशारों ही इशारों से तू कमाल कर गया. मेरे यार तेरा होना ही मेरी जिंदगी में धमाल कर गया.

International Friendship Day

मैं हमारी यारी पर एक कविता लिखना चाहती हूँ

मेरे दोस्त मैं हर बार खुद से बिछड़ कर तुझसे मिलना चाहती हूँ.

International Friendship Day

तू वो रोशनी है मेरे दोस्त

जिसने मेरी जिंदगी से बड़े से बड़े अँधेरे को मिटा डाला

तू वो सौंधी महक है मेरे दोस्त

जिसने मेरे जिंदगी के बाग को अपनी खुशबू से महका डाला.

International Friendship Day

calender
30 July 2023, 09:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो