सर्दियों में ठंड से बचना जरूरी है, लेकिन सही तरीके अपनाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो रात को सोने के दौरान स्वेटर और मोजे पहनते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है. जी हा अगर आप रात के समय गर्म कपड़े पहनकर सोते हैं तो इससे आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आज हम आपको इसी समस्या के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं.
ऊनी कपड़े शरीर को जरूरत से ज्यादा गर्मी पहुंचाते हैं. रात में रजाई-कंबल के साथ स्वेटर पहनने से शरीर का तापमान बहुत बढ़ सकता है, जो हार्ट और डायबिटीज मरीजों के लिए हानिकारक हो सकता है. यह घबराहट और बेचैनी पैदा कर सकता है.
सर्दियों में ब्लड वेसल्स सिकुड़ जाती हैं. ऊनी कपड़े पहनकर सोने से शरीर को ज्यादा गर्मी लगती है, जिससे ब्लड प्रेशर कम हो सकता है और थकान या बेचैनी महसूस हो सकती है.
सर्दियों में रात के समय ऊनी कपड़े पसीना बढ़ा सकते हैं, जिससे खुजली, जलन और एलर्जी हो सकती है. ड्राई स्किन वालों के लिए यह समस्या और गंभीर हो सकती है.
इसके अलावा अगर आप रात को ज्यादा गर्म कपड़े पहनकर सोते हैं इससे शरीर का तापमान बिगड़ सकता है. इसकी वजह आपकी नींद खराब हो सकती है.
ठंड से बचने के बेहतर उपाय
सर्दियों में ठंड से बचने के लिए आप हल्के कपड़े पहन सकते हैं. आप हल्के और आरामदायक सूती कपड़े पहन कर सो सकते हैं. यह शरीर के तापमान को नियंत्रित रखते हैं.
कमरे का तापमान 10-20 डिग्री के बीच रखें। इससे ठंड भी दूर रहेगी और नींद भी अच्छी आएगी।
सोने से पहले त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाएं, ताकि त्वचा की ड्राईनेस से बचा जा सके.
सोने से पहले हल्का योग और ध्यान करें. इससे तनाव कम होगा जिससे बेहतर नींद आएगी.
अच्छी गुणवत्ता का गद्दा और तकिया इस्तेमाल करें, जिससे सोने में आराम मिले First Updated : Saturday, 04 January 2025