महिलाओं को काजल लगाने से पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धो लेना चाहिए. यदि आपका चेहरा ऑइली है को इसे किसी वॉटर बेस्ड फेस वॉश से धोएं. फेस वॉश के लिए होममेड उबटन का इस्तेमाल कर सकती हैं. चेहरे साफ करने के बाद उसे आप टॉवल से डैब कर लें. ऑइल हट जाने से चेहरे पर काजल फैलने की नोबत नहीं आती है.
यदि आप चाहें तो ठंडे पानी में कॉटन बॉल्स को डिप करके आंखों पर रख सकती हैं. यह आपकी आइलिड के आसपास के एरिया के ऑइल को कंट्रोल करने में मदद करता है. जिससे काजल बिना स्मज हुए आपकी आंखों पर बना रहता है. इसके अलावा आप कंसीलर या फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं.
आप जब भी चेहरे पर किसी भी तरह प्रोडेक्ट प्रयोग करें तो उसके बाद पाउडर का इस्तेमाल करना ना भूलें. ये आपकी स्किन को ऑइली होने से बचाएगा, जो काजल को एक जगह से दूसरी जगह तक नहीं फैलने देगा. आप चाहें तो दिन में फेस पाउडर का टच-अप ले सकती हैं.
कुछ महिलाएं लोकल काजल का इस्तेमाल कर लेती हैं जिसके कारण उनकी आंखों में अनेक प्रकार की समस्याएं आ जाती हैं. काजल हमेशा स्मजप्रूफ हों या फिर जिनके टिके रहने का टाइम हो ऐसे काजल का इस्तेमाल करना चाहिए.
अक्सर महिलाएं काजल लगाने के बाद काम करने लगती है साथ ही गर्मी में घूमने के लिए घर से बाहर निकल जाती हैं. जिससे उनका काजल फैल जाता है काजल लगाने के बाद थोडी देर रोक जाना चाहिए उसे पूरा सुखा लेना चाहिए. उसके बाद बाकी काम करने चाहिए.