Karva Chauth 2023: पति की लंबी आयु के लिए सभी महिलाएं आज रखेंगी व्रत, अमृत योग के विशेष संयोग में दिखेगा चांद

Karva Chauth 2023: आज पूरे देशभर में करवा चौथ की धूम मची हुई है. आज के दिन सभी महिलाएं अपने पति की लिए लंबी उम्र की कामना करती हैं.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • आज पूरे देशभर में करवा चौथ का त्योहार बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है.

Karva Chauth 2023: आज पूरे देशभर में करवा चौथ का त्योहार बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. साथ ही कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. इस साल करवा चौथ का त्योहार 1 नवंबर यानी आज देशभर में मनाया जा रहा है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती हैं.

करवा चौथ का व्रत पूरे दिन महिलाएं 16 श्रृंगार कर सजती संवरती हैं. साथ ही आज के दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रंगार कर मां गौरी-महादेव व गणेश की आराधना करेंगी. दिनभर उपवास में रहने के बाद संध्या काल में चलनी से चंद्रदेव का दर्शन करने के उपरांत पारण करेंगी.

  जानें शुभ मुहूर्त 

करवा चौथ आज यानी 1 नवंबर को मनाई जा रही है. बुधवार की रात्रि 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी, तो वहीं 2 नवंबर को चंद्र दर्शन के बाद रात 9 बजकर 10 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. पूजा का शुभ मुहूर्त का समय 1 नवंबर रात 5 बजकर 54 मिनट से लेकर 7 बजकर 02 मिनट तक रहेगा. चद्रोदय का समय 1 नवंबर रात 8 बजकर 26 मिनट पर रहेगा.

करें इन नियमों का पालन

शास्त्रों में अनुसार कहा जाता है कि करवा चौथ की पूजा के दौरान कई तरह की बातों पर ध्यान देना चाहिए. सबसे पहले व्रत के दिन पूजा वाले स्थान को साफ करें और सजाएं, फिर उसके बाद पूजा स्थान पर भगवान शिव, फूल और फल अर्पित करें, पूजा करते समय करवा चौथ कथा भी जरूर पढ़नी चाहिए. इसके साथ ही पूजा स्थान पर दीया जलाएं. देवी-देवताओं की आरती करना न भूलें. इसके बाद देवी-देवताओं को सिंदूर और कुमकुम चढ़ाएं और अंत में करवा माता से अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए प्रार्थना करें.

calender
01 November 2023, 06:22 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो