Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर दिखना है सबसे अलग तो जरूर फॉलो करें ये साड़ियों की डिजाइन
Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का त्योहार सुहागिनों के लिए सबेस खास माना जाता है इस दिन महिलाएं पति के लिए पूरे दिन व्रत करती हैं साथ ही रात में चांद को देखने के बाद यह व्रत पूरा किया जाता है .
महिलाएं
इस दिन महिलाएं और भी श्रंगार करती हैं साथ ही वह सबसे अलग इस दिन दिखना चाहती हैं. महिलाओं का यह एक ऐसा त्योहार जिसे कहीं भी होने पर वह भी याद रहता है.
साड़ियां
करवा चौथ के त्योहार में अभी काफी दिन बाकी हैं लेकिन कुछ महिलाओं ने अभी से करवा चौथ की तैयारियां शुरू कर दी हैं. आप यदि अच्छी साड़ी पहना चाहती हैं तो यह साड़ियां आपको बाजार में आसानी से मिल जायेंगी .
सीक्वेन साड़ी
अगर आप करवा चौथ पर ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो इस तरह की सीक्वेन साड़ी कैरी करें. ये न केवल देखने में प्यारी लगती है बल्कि इस साड़ी को पहनने के बाद आप भी बेहद सुंदर लगेंगी.
रफल साड़ी
रफल साड़ी इस तरह की साड़ी आपको किसी शोरूम पर ही मिल सकती है. क्योंकि इस तरह की साड़ी बाजारों में नहीं मिल पाती है. ऐसी साड़ियां काफी क्लासी लगती हैं. इन साड़ियों को आप ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं.
आर्गेजा साड़ी
इस तरह की साड़ियां काफी हल्की होती है लेकिन इन्हें कैरी करना थोड़ा मुश्किल होता है. दरअसल पहनते वक्त आपको कई पिन की जरूरत पड़ेगी. यह साड़ी देखने में काफी क्लासी लगती है साथ ही इस साड़ी में पिन जरूर लगाएं वरना ये खिसकती रहेगी.