Karwa Chauth Sargi 2023: हिंदू धर्म में करवा चौथ का विशेष महत्व होता है. महिलाएं इस दिन की तैयारी पहले से ही शुरू कर देती हैं. यह दिन पति - पत्नि के प्रेम और उनके रिश्ते को दर्शाता है. इस खास पर शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है. 

बता दें करवा चौथ व्रत की शुरूआत सरगी से होती है. जिसमें अलग - अलग चीज़े होती हैं. क्योंकि सरगी के बिना करवा चौथ का व्रत अधूरा माना गया है. खास बात है कि सरगी व्रत रखने वाली महिलाओं की सास देती है. आखिर क्यों हैं यह परंपरा जानें इसकी वजह...