गर्मियों में मटका खरीदते वक्त ध्यान रखें ये बातें, चुटकियों में पानी हो जाएगा चिल्ड!
गर्मियों में ठंडा पानी पीने का सबसे बेहतरीन तरीका मटके का पानी है, क्योंकि ये ना केवल ठंडा रहता है, बल्कि शुद्ध और प्राकृतिक भी होता है. मटके का पानी ठंडा रखने के लिए सही मिट्टी, मोटाई, और आकार का चयन करना जरूरी है. इसके अलावा, मटके में लीक ना हो, ये सुनिश्चित करने के लिए लीक टेस्ट भी करें और चमकदार मटकों से बचें.

गर्मियों के मौसम में शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए पानी का काफी योगदान होता है. ठंडा पानी प्यास बुझाने में सबसे बेहतरीन उपाय माना जाता है और अगर वो मटके का हो तो बात ही कुछ और है. मटके का पानी ना केवल ठंडा होता है, बल्कि उसकी मिट्टी की सौंधी-सौंधी खुशबू भी शरीर को ताजगी देती है. हालांकि, आधुनिक दौर में रेफ्रिजरेटर और वाटर कूलर ने मटकों की जगह ले ली है, लेकिन फिर भी कई लोग आज भी मटके का पानी पीने को प्राथमिकता देते हैं. इसकी वजह है कि मटके का पानी ना केवल शुद्ध और प्राकृतिक होता है, बल्कि इससे कई बीमारियों का खतरा भी कम होता है.
मटके के पानी की ठंडक और शुद्धता के लिए सही मटका चुनना जरूरी है. अगर आप भी इस गर्मी में मटका खरीदने जा रहे हैं, तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
मिट्टी की गुणवत्ता की जांच करें
मटके का पानी ठंडा होना उसकी मिट्टी की गुणवत्ता पर निर्भर करता है. जब भी आप मटका खरीदें, तो उसकी मिट्टी की गुणवत्ता जांचना ना भूलें. लाल और काली मिट्टी के मटके पानी को अच्छे से ठंडा करते हैं. ये मिट्टी पानी के तापमान को बनाए रखने में मदद करती है और पानी को शुद्ध भी करती है.
मटके की मोटाई और वजन देखें
मटका जितना मोटा और भारी होगा, उतना बेहतर होगा. ऐसे मटके पानी को लंबे समय तक ठंडा रखते हैं. भारी मटका टूटने का खतरा भी कम होता है. मटके को थपथपाकर देखें, अगर आवाज तेज है तो मटका हल्का और खोखला हो सकता है, जो कि अच्छे से काम नहीं करेगा. इसलिए ऐसे मटके से बचें.
लीक टेस्ट करें
किसी भी मटके को खरीदने से पहले ये सुनिश्चित करें कि उसमें कोई लीकेज (पानी टपकना) तो नहीं है. दुकानदार से मटके में पानी भरवा कर लीक टेस्ट जरूर करें. इससे आपको बार-बार मटका लौटाने का झंझट नहीं होगा और आप निश्चिंत हो सकेंगे कि मटका सही है.
मटके का रंग, रूप और आकार देखें
चमकदार और रंग-बिरंगे मटके अक्सर ज्यादा पानी ठंडा नहीं करते हैं, क्योंकि इनमें पेंट किया जाता है. ऐसे मटके खरीदने से बचें. थोड़े बड़े आकार के मटके खरीदें, ताकि बार-बार पानी भरने की जरूरत ना पड़े. नल लगे मटके भी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं, क्योंकि इससे पानी निकालने में सुविधा होती है और पानी ठंडा और शुद्ध भी रहता है.