Haryali teej: हरियाली तीज हर पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती है साथ ही भगवान से कामना करती हैं कि उसके पति की आयु सबसे लंबी हो. हरियाली तीज पर सभी महिलाएं सबसे अलग दिखना चाहती हैं. जिसके लिए वह कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगती हैं. यह साल में एक ही बार मनाई जाती है इस दिन का महिलाओं को लंबे समय से इंतजार रहता है. आज कल हरियाली तीज को लेकर महिलाओं की जबरदस्त प्लानिंग चल रही है साथ ही महिलाएं सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं.लेकिन खूबसूरती के चक्कर में कई महिलाएं अपना चेहरा खराब कर लेती हैं.
किसी भी त्योहार के लिए मेकअप सोच-विचार करने के बाद करना चाहिए. अक्सर महिलाएं सुंदर दिखने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर लेती हैं जिससे उनके चेहरे पर अनेक प्रकार की दिक्कतें आने लगती हैं. चेहरे पर कभी भी हैवी मेकअप करने की भूल नहीं करनी चाहिए. मानसून और गर्मी के इस मौसम में पसीना अधिक आता है जिसके चलते चेहरे का मेकअप पूरा खराब हो जाता है साथ ही आपके चेहरे पर भी इसका असर पड़ता है.
अक्सर महिलाए मेकअप करने के बाद रिमूव नहीं करती है जिसके बाद उनके चेहरे पर कई तरह की समस्या शुरू होने लगती हैं. मेकअप करने के बाद कई महिलाओं को आलस आ जाता है जिसके चलते वह मेकअप रिमूव नहीं करती है. चेहरे पर कई घंटों तक मेकअप ऐसे ही लगा रहता है जिसके चलते स्किन बेजान और उसकी कई दिक्कतें आने लगती हैं.
हमारे चेहरे के लिए कुछ प्रोडक्ट अच्छे होते हैं तो वहीं कुछ बेकार भी हो सकते हैं इसीलिए जब भी आप प्रोडक्ट्स खरीदने जा रहे हो तो अच्छे से देखकर ही खरीदे कई प्रोडक्टस ऐसे होते हैं जो लगाने के बाद चेहरे की स्किन को खराब कर देते हैं. जिससे उनका चेहरा सुंदर लगने की जगह बेकार लगने लगता है. अधिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें. First Updated : Friday, 18 August 2023