score Card

गर्मियों में वैक्सिंग के बाद स्किन को रखें हेल्दी, जानिए 7 आसान उपाय

गर्मियों में वैक्सिंग हाइजीन के लिए ज़रूरी है, लेकिन त्वचा की देखभाल करना भी उतना ही ज़रूरी है. नीचे बताए गए टिप्स को ध्यान में रखकर आप वैक्सिंग के बाद अपनी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बना सकते हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

गर्मियों में अनचाहे बाल हटाने के लिए वैक्सिंग एक आम और प्रभावी तरीका है. हालांकि, इस मौसम में त्वचा ज्यादा संवेदनशील हो जाती है और अगर सही स्किनकेयर रूटीन न अपनाया जाए तो जलन, रैशेज या टैनिंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में वैक्सिंग से पहले और बाद में स्किन का खास ख्याल रखना जरूरी हो जाता है. आइए जानते हैं 7 जरूरी स्किनकेयर टिप्स जो गर्मियों में वैक्सिंग को सुरक्षित और आरामदायक बना सकते हैं.

1. वैक्सिंग से पहले स्क्रब जरूर करें

वैक्सिंग से एक दिन पहले हल्का स्क्रब करना मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है. इससे बाल आसानी से निकलते हैं और इनग्रोन हेयर की समस्या से भी बचा जा सकता है.

2. धूप में जाने से बचें

वैक्सिंग से पहले और बाद में कम से कम 24 घंटे तक सीधी धूप में जाने से बचें. सूरज की तेज किरणें स्किन को और ज्यादा संवेदनशील बना देती हैं जिससे जलन और रैशेज हो सकते हैं.

3. ढीले कपड़े पहनें

वैक्सिंग के बाद तंग कपड़े पहनने से त्वचा पर रगड़ पड़ती है जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है. कॉटन के ढीले और हल्के कपड़े पहनना बेहतर होता है जिससे स्किन को आराम मिले.

4. ठंडे पानी से धोएं वैक्सिंग के बाद

वैक्सिंग के बाद स्किन को ठंडे पानी से धोना जलन और सूजन से राहत देता है. साथ ही, इससे रोमछिद्र बंद होते हैं और बैक्टीरिया का संक्रमण नहीं होता.

5. मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं

वैक्सिंग के बाद स्किन ड्राय हो जाती है इसलिए कोई हल्का और एलोवेरा युक्त मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करें जो स्किन को ठंडक पहुंचाए और हाइड्रेट रखे.

6. परफ्यूम और कैमिकल्स से परहेज करें

वैक्सिंग के तुरंत बाद डिओड्रेंट या परफ्यूम जैसे कैमिकल्स लगाने से स्किन पर जलन हो सकती है. कम से कम 24 घंटे तक इनसे दूर रहना चाहिए.

7. ध्यान रखें हाईजीन का

वैक्सिंग से पहले और बाद में हाथ साफ रखें, तौलिया या वैक्सिंग टूल्स की स्वच्छता का खास ध्यान रखें ताकि स्किन इंफेक्शन से बची रहे.

इन आसान से स्किनकेयर टिप्स को अपनाकर आप गर्मियों में भी आरामदायक और सुरक्षित वैक्सिंग का अनुभव ले सकती हैं.

calender
25 April 2025, 03:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag