Kidney Problems: आपने किडनी बेचकर महंगे गैजेट्स खरीदने के जोक्स खूब सुने होंगे. कभी सोचा है कि ये जोक्स क्यों बने होंगे? इसके पीछे बड़ी वजह है, दुनियाभर में किडनी पेशेंट्स की संख्या. इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ नेफ्रोलॉजी के मुताबिक पूरी दुनिया में करीब 85 करोड़ लोग किसी-न-किसी तरह की किडनी डिजीज से जूझ रहे हैं. यह संख्या दुनिया भर में डायबिटीज पेशेंट्स के मुकाबले दोगुनी है.

किडनी डिजीज के मामले में थोड़ी सी लापरवाही समस्या को गंभीर बना देती है. इसके बाद ट्रांसप्लांट ही एकमात्र रास्ता बचता है. लेकिन डिमांड की तुलना में किडनी की उपलब्धता बहुत कम है. कारण दो हैं. एक तो ऑर्गन डोनेशन को लेकर समाज में टैबू है और दूसरे इसकी कीमत बहुत ज्यादा है.