Kiwi Fruits Benefits: सर्दियों में सबसे महंगा मिलता है कीवी फल, जाने इसके शरीर में कमाल के फायदे
Kiwi Fruits Benefits: कीवी फल हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है. साथ ही इसमें मौजूद पोषक तत्व हमारी बीमारी को शरीर से दूर करते हैं.
हाइलाइट
- कीवी फल एक ऐसा फल है जो हमेशा महंगा मिलता है.
Kiwi Fruits Benefits: कीवी फल एक ऐसा फल है जो हमेशा महंगा मिलता है लेकिन सर्दियों में यह फल और भी महंगा बाजारों में आता है. लेकिन शरीर के लिए यह फल काफी जरूरी है तो लोग इसको सर्दियों में भी खरीदना बंद नहीं करते हैं. इसके अलावा कमजोर शरीर को यह फल काफी तेजी के साथ ठीक कर देता है. अक्सर जब हम बीमार होते हैं तो डॉक्टर कीवी फल का सेवन करने को कहते हैं.
कीवी फल का सेवन करने से शरीर में अनेक प्रकार के लाभ मिलते हैं. कीवी एक विदेशी फल है जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता है. यह जीतना खाने में टेस्ट होता है उतना ही हमारी सेहत में सुधार करता है. कीवी फल कही नाम नहीं हैं बल्कि कई नामों से इस फल को दुनिया में जाना जाता है आइए जानते हैं इसके फायदें.
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर
हैरानी की बात है कि कीवी में नींबू और संतरे से ज्यादा विटामिन सी होता है. यूएसडीए के अनुसार, 100 ग्राम कीवी में 92.7 मिलीग्राम विटामिन सी मौजूद होता है.यह संतरे और नींबू से लगभग दोगुना है इसीलिए रोजाना एक कीवी खाने से आपको एंटीऑक्सिडेंट मिल सकते हैं जो इम्यूनिटी को बढ़ावा देते हैं. मुक्त कणों से होने वासे नुकसान को रोकते हैं और सूजन को कम करने में मदद करते हैं.
विटामिन बी की कमी को करें दूर
डॉक्टर डेंगू के मरीजों को कीवी खान की सलाह देते हैं क्योंकि यह फल सेहत के लिए बहुत जरूरी होता है. इसे खाने से शरीर में ब्लड प्लेटलेट्स को बढ़ सकता है. इसके साथ ही यदि कोई मरीज है जिसे विटामिन बी की कमी और एनीमिया की समस्या से परेशान है तो ऐसी स्थिति में कीवी फल का सेवन करना चाहिए.