डायबिटीज से ब्रेन पर कितना असर? याददास से लेकर पड़ता हैं प्रभाव जानें हकीकत

Diabetes & Dementia Risk: आजकल डायबिटीज हर किसी इंसान को हो रही है. ये बीमारी इतनी आम हो गई है कि सभी इससे जूझने लगे हैं. डायबिटीज का असर शरीर के सभी अंगों पर होता है और इससे ब्रेन भी प्रभावित हो सकता है. कुछ रिसर्च की मानें तो हाई ब्लड शुगर डिमेंशिया की वजह बन सकता है. इस बारे में हकीकत सभी को जान लेनी चाहिए.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Diabetes & Dementia Risk: डायबीटीज की बीमारी से पूरी दुनिया परेशान है. ये महामारी की तरह हर जगह फैल रही है, भारत में इस बीमारी के मरीजों की बात की जाए तो इसकी तादाद हर दिन बढ़ रही है. भारत में डायबिटीज के मरीजों की तादाद 10 करोड़ के पार हो गई है और आने वाले कुछ सालों में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ सकता है. 

डायबिटीज एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें शरीर इंसुलिन का सही उपयोग नहीं कर पाता, जिससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है. शुगर लेवल हद से ज्यादा हो जाए, तो शरीर के दूसरे अंगों को नुकसान पहुंचाने लगता है. कई लोग मानते हैं कि डायबिटीज की वजह से ब्रेन की बीमारी डिमेंशिया का रिस्क बढ़ जाता है. क्या वाकई डायबिटीज डिमेंशिया की वजह बन सकती है?

डिमेंशिया का कितना खतरा

टाइप 2 डायबिटीज से डिमेंशिया का खतरा बढ़ सकता है. डिमेंशिया एक प्रोग्रेसिव डिजीज है, जो ब्रेन को डैमेज करती है. इससे लोगों की याददाश्त और सोचने-समझने की क्षमता कम होने लगती है. वैज्ञानिकों की मानें तो हाई ब्लड शुगर भी ब्रेन के लिए नुकसानदायक हो सकता है. जब शुगर लेवल लंबे समय तक हाई रहता है, तो यह ब्रेन सेल्स को नुकसान पहुंचा सकता है. इससे लोगों की याददाश्त और निर्णय लेने की क्षमता कमजोर हो सकती है. कई स्टडीज में पता चला है कि डायबिटीज से डिमेंशिया का जोखिम बढ़ जाता है.

फ्लेमेशन और ऑक्सीडेटिव तनाव 

टाइप 2 डायबिटीज से इंफ्लेमेशन और ऑक्सीडेटिव तनाव भी बढ़ता है. इससे ब्रेन में कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं. इप 2 डायबिटीज की वजह से मस्तिष्क को पर्याप्त ऑक्सीजन की कमी हो सकती है, जिससे मस्तिष्क की कोशिकाएं कमजोर हो जाती हैं. कुछ रिसर्च में यह भी पाया गया है कि डायबिटीज मस्तिष्क में एमीलॉइड प्रोटीन का स्टोरेज बढ़ा सकती है, जो अल्जाइमर रोग के लक्षणों से जुड़ा हुआ है.

डिमेंशिया के शिकार

इस बीमारी में अगर आप अपने उपर पूरा ध्यान देते हैं, और शुगर लेवल को कंट्रोल कर लेते हैं, तो डिमेंशिया का खतरा कम किया जा सकता है. अगर किसी को टाइप 2 डायबिटीज है, तो उसे अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए. रेगुलर एक्सरसाइज, बैलेंस्ड डाइट और अच्छी लाइफस्टाइल से डिमेंशिया से बचा जा सकता है.

calender
19 September 2024, 07:23 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो