हर रोज 10 मिनट करें ये काम, सेहत में आएगा जबरदस्त सुधार, मेंटल हेल्थ भी दुरुस्त

Benefits of Climbing Stairs: आज के समय में लोगों की लाइफस्टइल काफी बदल गई है. लोगों का खान-पान से लेकर काम करना काफी बदल गया है. ऐसे में लोग अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते इसके साथ ही हेल्थ प्रोब्लम भी काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं. सीढ़ियां चढ़ना एक आसान एक्सरसाइज है, जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है. प्रतिदिन 15 मिनट सीढ़ियां चढ़ने से दिल से लेकर दिमाग दुरुस्त हो सकता है.

calender

Benefits of Climbing Stairs: आज के जमाने में ज्यादातर लोग एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं. मॉल्स, मेट्रो स्टेशन से लेकर रेजिडेंशियल सोसाइटी में भी लिफ्ट का इस्तेमाल बेहद कॉमन है. इन सभी सुविधाओं के कारण लोग सीढ़ियां नहीं चढ़ते हैं. हालांकि लोगों को सीढ़ियां प्रतिदिन इस्तेमाल करनी चाहिए. सीढ़ियां चढ़ना एक आसान और फायदेमंद एक्सरसाइज है.

रोजाना कुछ देर सीढ़ियां चढ़ना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो रोज 15 मिनट सीढ़ियां चढ़ने से सेहत को कई बड़े फायदे मिल सकते हैं. ये आपकी सेहत को दुरुस्त बनाने में भी काफी मदद करता है. 

सीढ़िया चढ़ने के फायदे

सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन की रिपोर्ट के अनुसार सीढ़ियां चढ़ना एक फिजिकल एक्टिविटी है और रिसर्च से पता चलता है कि प्रतिदिन कुछ मिनट शारीरिक गतिविधि करने से स्वास्थ्य बेहतर होता है. इससे शरीर के वजन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है और हार्ट हेल्थ दुरुस्त हो सकती है. सीढ़ियां चढ़ना आपकी फिजिकल हेल्थ ही नहीं, बल्कि मेंटल हेल्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद है. सीढ़ियां चढ़ना शारीरिक गतिविधि को डेली रूटीन में शामिल करने का एक अच्छा तरीका है. यह अधिकतर लोगों के लिए आसान एक्सरसाइज है. अगर हम ये व्यायाम रोज करेंगे, तो शरीर फिट और तंदुरुस्त हो सकता है.

हर दिन 15 मिनट सीढ़ियां चढ़ने के कई फायदे

➤अगर आप हर रोज सीढ़ियां चढ़ते है तो ये आपके दिल की धड़कन में सुधर सकती है और इससे हार्ट डिजीज का जोखिम भी कम हो सकता है.

➤अगर आप स्वस्थ रहने के लिए  नियमित रूप से सीढ़ियां चढ़ती हैं तो ये कैलोरी तेजी से बर्न करता है और इससे वजन कम करने में मदद मिलती है.

➤हर रोज सीढ़ियां चढ़ने से पैरों की मसल्स मजबूत हो सकती है. पैरों को मजबूत और हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है.

➤अगर आप हड्डियों को मजबूत बनाए रखने के लिए सीढ़ियां चढ़ते हैं तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. इससे ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा कम होता है.

➤फेफड़ों के लिए ऐसा करना फायदेमंद है. इससे फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है और श्वसन प्रणाली बेहतर होती है.

➤हर दिन सीढ़ियां चढ़ने से शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी कम होती है और शरीर के फैट पर्सेंटेज में कमी आने लगती है.

➤इससे मेटाबोलिज्म तेज होता है और शरीर के पोषक तत्वों को बेहतर तरीके से अवशोषित किया जा सकता है.

➤मन की शांति के लिए भी सीढ़ियां चढ़नी चाहिए. इससे मानसिक तनाव कम होता है और मूड बेहतर होता है.

➤इससे कोर्डिनेशन में सुधार आ सकता है. सीढ़ियां चढ़ने से लोगों का संतुलन और समन्वय बेहतर हो सकता है.

➤एक स्टडी में पता चला है कि प्रतिदिन कुछ देर तक सीढ़ियां चढ़ने से लोगों का जीवनकाल बढ़ सकता है.

➤सीढ़ियां चढ़ने से एनर्जी लेवल में बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसा करने से थकावट दूर होती है और एनर्जी बढ़ती है.

First Updated : Thursday, 29 August 2024