डेंगू ने दिल्ली समेत कई जगह अपने पैर पसार लिए हैं. देश की राजधानी में अबतक डेंगू से 2 मौतें हो चुकी हैं. यहां पहली मौत दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में हुई, तो वहीं, सफदरजंग में दूसरी मौत की पुष्टि हुई है. इस साल दिल्ली में डेंगू के अबतक 675 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें अगस्त में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. ऐसे में डेंगू के बारे में जानना जरूरी है. डेंगू कैसे होता है, इसके शुरुआती संकेत और बचाव के उपाय.
इस मौसम में ध्यान रखना ज्यादा जरूरी है. कमजोर इम्युनिटी होने की वजह से वह आसानी से इस बीमारी की चपेट में आ जाते हैं. ऐसे में अपना और घरवालों का कैसे ध्यान रखा जाए. इसके बारे में जानते हैं.
डेंगू एक ऐसा संक्रमण है, जो मच्छरों के काटने से होता है. इसमें एक मादा मच्छर इंसान में अपने डंक को छोड़ता है, जिससे बुखार होता है. ये बुखार जानलेवा होता है, इससे सावधानी जरूरी है. दिल्ली में इस वक्त डेंगू का एक नया वैरिएंट फैल रहा है.
डेंगू के के संकेतों के बारे में बताएं को सबसे पहले 105 डिग्री बुखार होना, सिर और आंखों के पीछे दर्द होना, जोड़ों मे दर्द, थकान व कमजोरी, दस्त, उल्टी और मतली, स्किन पर लाल-लाग दाग दिखना, सांस लेने में कठिनाई महसूस करना. ये लक्षण दिखाई देते हैं.
अगर आपको डेंगू का कोई लक्षण महसूस हो रहा है, तो सबसे पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करें. डेंगू बुखार की जांच के लिए डेंगू एनएस1 एंटीजन टेस्ट, आईजीएम एंटीबॉडी टेस्ट, प्लेटलेट काउंट और सीबीसी टेस्ट करवाए जाते हैं. आपके डॉक्टर आपको इन सभी जांचों को करवाने की सलाह देंगे.
घर में सोने से पहले मच्छरदानी जरूर लगा कर सोएं, घर पर या घर के बाहर जाने से पहले लंबी आस्तीन वाली शर्ट व फूल पैंट पहनें, घर में मच्छर भगाने वाले स्प्रे का इस्तेमाल करें, घर से बाहर निकलने के पहले मच्छरों के काटने से बचाने वाला लोशन लगाकर निकलें, घर के आसपास साफ पानी न जमा होने दें, हर दिन इसका ध्यान रखें.
छत व बालकनी में खाली बर्तन, डिब्बे या गमलों में पानी न जमा होने दें, घर में साफ-सफाई का पूरा ध्यान दें परफ्यूम और खुशबूदार क्रीम लगाकर बाहर जाने से बचें, ऐसा इसलिए क्योंकि इनकी खुशबू से मच्छर अट्रैक्ट होते हैं