हींग के कई चमत्कारी फायदे, पेट की कब्ज से लेकर इन चीजों में मिलेगा फायदा

Hing benefits: हमारी किचन कुछ मसाले ऐसे होते हैं जो बड़ी से बड़ी शरीर में दिक्कत से निजात दिला देती है. रसोई में रखे मसाले आयुर्वेदिक दवाओं का काम करते हैं. मसालेदानी में छोटी सी डिब्‍बी में रखी रहने वाली खुशबूदार हींग उन्‍हीं मसालों में से एक है. इसके फायदे आपको हैरान कर देंगे.

calender

Hing benefits: हमारी किचन किसी आयुर्विदिक दवाखाने से कम नहीं है. इसमें मौजूद छोटी चीज कई बिमारियों को भगाने में और स्वस्थ रखने के लिए लाभकारी है. कुछ मसालों में किचन के बारे में तो आप भी जानते होंगे जैसे हल्दी, जीरा आदि लेकिन आज हम आपको रसोई में चुपके से रखे रहने वाले उस छुटकू से मसाले के लाभों के बारे में बताने जा रहे हैं

 इसका राई के दाने के बराबर इस्‍तेमाल भी आपको दर्जनों बीमारियों से बचा सकता है. हींग के फायदों के बारे में आपको बता इसकी एक चुटकी खाने के भी इतने फायदे हैं कि शरीर की कई समस्या से ये छुटकारा दिला सकता है. 

पैर में चुभ जाए कांटा

अगर किसी को पैर में या शरीर के किसी भी अंग में कांटा चुभ जाए तो उस जगह पर हींग का घोल भर दें, कुछ समय में कांटा खुद ही निकल जाएगा.

दाद-खुजली हो तो

हींग में गजब की रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है. अगर किसी को चर्म रोग की समस्‍या है. शरीर में कहीं भी दाद, खाज या खुजली हो तो गेंहू के बराबर हींग पानी में घिसकर दाद वाली जगह पर लगा दें, एक ही दिन में फर्क साफ नजर आ जाएगा.

बबासीर की बीमारी में

अगर किसी को बबासीर की समस्‍या है तो थोड़ी सी हींग का पानी के साथ लेप बनाकर बबासीर वाली जगह पर लगा लें, इसका चमत्‍कारी परिणाम आपको हैरान कर देगा.

पेट में दर्द या गैस होने पर

सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं नवजात बच्‍चों के लिए भी हींग सबसे बेजोड़ दवा है. जब भी किसी नवजात बच्‍चे को पेट में दर्द, गैस या ब्‍लोटिंग की समस्‍या होती है तो पानी में हींग घोलकर उसकी नाभि पर लगाने से तुरंत आराम मिलता है. वहीं बड़े लोग पेट के दर्द या ऐंठन में हींग को अजवायन के साथ तवे पर हल्‍का भूनकर, नमक के साथ पानी के साथ ले लें, तुरंत राहत मिलेगी.

कब्‍ज होने पर

अगर छोटे बच्‍चे को कब्‍ज की शिकायत हो रही है तो गेंहू के दाने के बराबर हींग में उतना ही सुहागा मिलाकर उसे गर्म तवे पर फुला लें, फिर उसे मां के दूध में मिलाकर बच्‍चे को पिला दें. इससे बच्‍चे का पेट साफ हो जाएगा और उसे कब्‍ज नहीं होगी.
  First Updated : Sunday, 29 September 2024