Covid-19 JN.1: कॉमन कोल्ड, इन्फ्लूएंजा और कोरोना के लक्षणों में हैं कंफ्यूज, तो जानें इनमें अंतर....
Covid-19 JN.1:कोरोना के नए वेरिएंट के सामने आने के बाद दुनियाभर में एक बार फिर से चिंता बढ़ गई है. कोरोना अलग-अलग देश में अपने पैर फैलना शुरु कर दिया है. ऐसे में सर्दी के मौसम में लोग अक्सर कॉमन कोल्ड फ्लू और कोरोना को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं.
Covid-19 JN.1: दुनियाभर में कोराना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. कई सारे देशों में कोरोना एक बार फिर से फैलने लगा है. जिसका असर अब भारत में दिखने लगा है. नए वेरिएंट जेएन.1 के मामले अब भारत में भी सामने आने लगे हैं. कोरोना (covid-19 JN.1), कॉमन कोल्ड (common cold) और फ्लू यानी इन्फ्लूएंजा (influenza) के लक्षण लगभग एक जैसे ही पाए जाते हैं. जिसका पहचान कर पाना मुशकिल होता है.
कोरोना और सर्दी में अकसर लोग अंतर समझ नही पाते. जिसकी वजह से गंभीर बीमारी हो सकती है. अगर आप भी इन बीमारी में कंफ्यूज रहते हैं, की क्या बीमारी है तो आपको इसमें ऐसे जाने अंतर...कुछ डाक्टर ने बताया की सर्दी-खांसी और जुकाम के बढ़ते मामलों के बीच अक्सर लोग कंफ्यूज रहते हैं, कोरोना है या इन्फ्लूएंजा है, क्योंकि इनके लक्षण सामान्य दिखाई देते है. लेकिन लक्षण पर ध्यान देकर बीमारी को पहचाना जा सकता है.
कॉमन कोल्ड
कॉमन कोल्ड की बात करें, तो इसमें आमतौर पर खांसी-जुकाम और नाक बहना या हल्का बुखार रहता है. तो इसका मतलब रेस्पिरेटरी वायरस होते हैं, जिनकी वजह से ये दिक्कते होती है. हालांकि, कॉमन कोल्ड में बुखार, बदन दर्द नहीं होता और यह 4 से 5 दिन में एक सही ट्रीटमेंट से ठीक हो जाता है.
फ्लू की पहचान
फ्लू ज्यादातरइन्फ्लूएंजा वायरस की वजह से होता है. फ्लू इन्फ्लूएंजा के कई प्रकार के होते है जैसे ए,बी, सी . इसके लक्षणों की बात करें तो फ्लू के लक्षण कॉमन कोल्ड से थोड़े ज्यादा होते हैं. इसकी वजह से पीड़ित में शरीर में तेज दर्द, दस्त, उल्टी, सिरदर्द, तेज बुखार जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं. फ्लू भी 4-5 दिन में ठीक हो जाता है.
कोविड फ्लू और कॉमन कोल्ड से कैसे अलग
कोरोना के बारे में बात करें तो देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे है. ऐसे में इस बीमार पर ध्यान देने की सख्त जरुरत है. कोरोना के लक्षण में सबसे पहले सूंघने और टेस्ट करने की क्षमता चली जाती थी, लेकिन बता दें कोराना के नए वेरिएंट में ऐसे कोई लक्षण देखने को नहीं मिले हैं. कोरोना जेएन.1 में खांसी, बुखार, शरीर दर्द और गले दर्द होता है. जो की फ्लू की ही तरह है.