रोज मेकअप करना सही या नहीं, जानें चेहरे पर क्या पड़ता है असर
अगर आप हर दिन मेकअप करते हैं तो आपकी स्कीन पर इसका काफी असर देखने को मिलता है, जिससे स्कीन खराब भी हो सकती है.
Makeup: आज के समय में हर कोई अपने आप को खूबसूरत देखना चाहता है. जिसके लिए लोग तरह-तरह के मेकअप करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि हर रोज मेकअप करने से आपके चेहरे पर क्या असर देखने को मिलेगा. लंबे समय तक मेकअप करने से चहरे पर काफी असर पड़ता है. इस आर्टिकल में हम बताएंगे की आपके चेहरे पर क्या असर पड़ता है.
स्किन पर असर
मेकअप करने से महिलाएं सुदंर दिखती ही हैं मेकअप करने से हमारा कोनफिडेंस बढ़ता है. और हम खुद को पोस्टिव और मोटिवेटिड महसूस करते हैं. लेकिव यही मेकअप अगर आप लंबे समय तक चहरे पर लगाए रखते हैं तो इसका असर आपके चेहरे पर देखने को मिलता है. आजकल छोटी -छोटी लड़किया ढ़ेर सारा मेकअप कर लेती हैं. उनकी स्किन उस उम्र में सेनस्टिव होती है जिसकी वजह से भविष्य में स्किन को डेमैज कर सकता है.
कम उम्र में रोजाना मेकअप चेहरे गलत असर डालता है. यही मेकअप अगर आप रोज करते हैं तो इसका असर आने वाले समय में देखने को मिलता है. इसके प्रयोग से त्वचा पर भारी नुकसान होता है. और स्किन सबंधी समस्याएं गो सकती हैं.
स्किन के लिए खतरनाक
रोज मेकअप करना तो महिलाओं की आदत सी बन गई है. मेकअप लगाने से त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे स्किन डैमेज होने के चांसेस रहते हैं. इसके साथ ही स्किन का रंग भी फिका पड़ जाता है. मेकअप में काफी सारे केमिकल होते है जो स्किन को डेमैज करते हैं.