Digestion Problem: हमारे खानपान सीधे तौर पर हमारी सेहत को प्रभावित करता है. हम जो भी खाते हैं, जिस समय खाते हैं, उसका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है. यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स भी सही समय पर सही फूड्स खाने की सलाह देते हैं. आमतौर पर ब्रेकफास्ट हेवी और डिनर लाइट करने की सलाह दी जाती है.किस समय क्या खाना है और कितना खाना है इसकी सही जानकारी बेहद कम लोगों को है. खासकर रात के समय क्या खाना चाहिए और क्या नहीं.
अधूरी जानकारी की वजह से आधी से अधिक आबादी पेट की समस्या से पीड़ित है और अन्य अनिद्रा से परेशान हैं.अगर नींद पूरी हो और पेट साफ हो, तो हजारों बीमारियां दूर भागती हैं, लेकिन इन्हीं दोनों बातों को बिगड़ने में बहुत हद तक रात का डिनर जिम्मेदार है.ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे फूड्स के बारे में, जिनसे आपको रात के समय दूरी बनाना चाहिए.
फैटी डीप फ्राई और मसालेदार फूड्स गट हेल्थ को नुकसान तो पहुंचाते ही हैं, साथ में रात के समय खाने पर ब्लोटिंग, अपच, एसिडिटी और सीने में जलन की समस्या पैदा कर सकते हैं। क्योंकि रात में ऐसे फूड्स को डाइजेस्ट करना गट एंजाइम के लिए बेहद मुश्किल काम है.
बहुत अधिक मात्रा में स्टार्च या कार्ब का सेवन करने से भी शुगर और इन्सुलिन स्पाइक होता है क्योंकि कार्ब्स मेटाबोलाइज हो कर शुगर में कन्वर्ट होते हैं जो कि एनर्जी के लिए बर्न होता है और अंत में वेट गेन के लिए जिम्मेदार होता है.
अक्सर खाने के बाद मीठा खाने के चक्कर में लोग डेजर्ट या चॉकलेट खा लेते हैं. ये तेज़ी से शुगर स्पाइक करता है और एक्स्ट्रा एनर्जी प्रोड्यूस करता है जो रात में सोते समय किसी काम की नहीं होती है. इसलिए ये फैट के रूप में स्टोर हो जाती है जिससे वेट गेन होता है. First Updated : Thursday, 07 November 2024