नोरोवायरस: सर्दियों की तेजी से फैलने वाली बीमारी, ऐसे रखें खुद का ख्याल

नोरोवायरस एक अत्यधिक संक्रामक बीमारी है, जो सर्दियों में तेजी से फैलती है. यह वायरस उल्टी, दस्त और पेट दर्द जैसे गंभीर लक्षण पैदा करता है. दूषित भोजन, पानी या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से यह बीमारी फैलती है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Norovirus Outbreak: नोरोवायरस एक अत्यधिक संक्रामक वायरस है, जो गैस्ट्रोएंटेराइटिस का कारण बनता है. इसके शुरुआती लक्षणों में गंभीर उल्टी और दस्त शामिल हैं. क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार, इस वायरस का पहला प्रकोप 1968 में ओहियो के नॉरवॉक शहर के एक स्कूल में हुआ था. इसे पहले 'नॉरवॉक वायरस' के रूप में जाना जाता था.

क्यों बढ़ जाते हैं मामले सर्दियों में?

आपको बता दें कि 'सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन' (सीडीसी) की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर के पहले सप्ताह में नोरोवायरस के 91 मामले दर्ज किए गए. यह संख्या हाल के वर्षों में सबसे अधिक है. हालांकि, नोरोवायरस पूरे वर्ष फैल सकता है, लेकिन सर्दियों के महीनों (नवंबर से अप्रैल) के दौरान इसके मामले तेजी से बढ़ते हैं.

संक्रमण के लक्षण

नोरोवायरस संक्रमण के मुख्य लक्षणों में शामिल हैं:-

 

  • उल्टी और जी मिचलाना
  • पेट दर्द और ऐंठन
  • पानी जैसा या ढीला दस्त
  • हल्का बुखार और मांसपेशियों में दर्द
  • ये लक्षण संक्रमण के 2 से 48 घंटे बाद दिखाई देते हैं और 1 से 3 दिनों तक रह सकते हैं.

कैसे होता है संक्रमण?

वहीं आपको बता दें नोरोवायरस दूषित भोजन, पानी, या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है. दूषित सतह को छूने के बाद हाथ न धोकर मुंह को छूने से भी यह वायरस फैल सकता है.

बचाव के उपाय

नोरोवायरस से बचने के लिए ये उपाय करें:-

  • हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धोएं.
  • दूषित भोजन और पानी से बचें.
  • बीमार व्यक्ति के संपर्क से दूर रहें.

(Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)

calender
02 January 2025, 06:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो