LifeStyle: गिरते बालों से बचने के लिए करें दही का उपयोग, जान लें लगाने का ये तीन तरीका

LifeStyle: कमजोर बालों में मजबूती लाने के लिए लोग कई तरह के शैंपू का इस्तेमाल करते हैं, मगर क्या आपको पता है कि, दही भी हमारे बालों को अधिक मजबूत बनाने के साथ ड्राइ होने से बचाता है.

Rupa Kumari
Edited By: Rupa Kumari

हाइलाइट

  • दही को बालों में लगाने से पहले इसमें आप एलोवेरा को भी लगा सकते हैं.
  • दही को आप मेथी के साथ मिक्स करके भी अपने बालों पर लगा सकते हैं.

LifeStyle: दैनिक जीवन में जब हम अपने बालों पर ध्यान नहीं देते हैं, तो हमारे बाल टूटने और बेजान होने लगते हैं. बालों को सही रखने के लिए जरूरी है कि, हम वक्त-वक्त पर उसकी देखभाल करते रहे. इस हालात में ड्राई हेयर से निजात पाने के लिए दही का इस्तेमाल आप कर सकते हैं. जो बालों के लिए पोषक तत्व का काम करता है.

दही में है विशेष गुण

दरअसल दही में पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल गुण बालों में होने वाले बैक्टीरिया के साथ डेड स्किन एवं डैंड्रफ को हटाने का काम करते हैं. दही में पाए जाने वाले तत्व हेयर फॉल को रोकने के साथ बालों को अत्यधिक मजबूत बनाते हैं. इतना ही नहीं दही को बालों में लगाने से इसकी ग्रोथ अधिक तेजी से बढ़ती है. साथ ही ड्राई बालों की दिक्कतें खत्म होती है. आइए हम आपको बताते हैं कि, दही का इस्तेमाल आप किस-किस तरीके से कर सकते हैं.

इस प्रकार करें दही का उपयोग

1- दही हमारे बालों में कंडीशनर का काम करता है, साथ ही बालों को झड़ने से बचाता हैं. दही को बालों में लगाने से पूर्व इसमें 3-4 चम्मच प्याज का रस मिला लें. इसके बाद इसे अच्छी तरह मिक्स करके अपने बालों पर लगा लें, और 30 मिनट तक इसको ऐसे ही छोड़ने के बाद शैंपू कर लें.

2- दही को आप मेथी के साथ मिक्स करके भी अपने बालों पर लगा सकते हैं. जो कि आपके बालों को मजबूत करके ड्राई होने से बचाता है. इतना ही नहीं बालों को झड़ने से रोकता है, इसके लिए आप मेथी को पानी में भिगो दें. इसके बाद इसका पेस्ट बना लें और दही के साथ दो चम्मच मिक्स करके बालों पर आधे घंटे के लिए लगा लें. जब बाल अच्छी तरह से सूख जाए तो आप ठंडे पानी के साथ शैंपू कर लें.

3- दही को बालों में लगाने से पहले इसमें आप एलोवेरा को भी लगा सकते हैं. इसे बनाने के लिए आप 2 चम्मच दही, 2 चम्मच एलोवेरा मिक्स करके बालों पर लगा लें. इससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी होने के साथ अधिक मजबूत होंगे. इस पेस्ट को आप हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं. 

calender
05 February 2024, 08:40 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो