बार-बार पेट में होता है दर्द तो हो जाएं सावधान, इन बीमारियों के हो सकते हैं शिकार

Stomach Pain: लगभग हर किसी को कभी-कभी पेट में दर्द होता है. हालांकि बार-बार पेट में दर्द होना किसी गंभीर बीमारी का कारण भी बन सकता है. ऐसे में आज हम आपको पेट दर्द के पाँच अलग-अलग प्रकार के बारे में बताने जा रहे हैं जो अक्सर होते रहते हैं. इसके साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि पेट दर्द से कौन-कौन सी बीमारियों का खतरा होता है तो चलिए जानते हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Stomach Pain:  इन दिनों लोग बदलते लाइफस्टाइल की वजह से कई तरह की बीमारियां लोगों में देखने को मिल रही हैं. इन दिनों खासकर पेट से जुड़ी कई बीमारियां ज्यादा देखने को मिलती हैं. पेट दर्द और मरोड़ आने की समस्या आजकल लोगों में आम बात है लेकिन इसे नजर अंदाज करना किसी बड़ी बिमारी का खतरा बढ़ा सकती है. कई बार लोग पेट के दर्द को मामूली परेशानी समझकर नज़रअंदाज़ कर देते हैं जो कि नहीं करना चाहिए.

अगर आपके पेट में बार-बार दर्द की शिकायत हो रही है तो आपको तुरंत अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए. आज हम आपको पेट दर्द से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप गंभीर बीमारी से बच सकते हैं तो चलिए जानते हैं.

इस तरह के पेट दर्द को बिल्कुल न करें नजरअंदाज

1. पेट के ऊपरी हिस्से में चुभन या जलन वाली दर्द पेट की अंदरूनी परत या छोटी आंत के पहले हिस्से में विकसित होने वाले घाव के कारण होता है. अगर बार-बार आपको ऐसा होता है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.

2. अगर आपके पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द आता-जाता रहता है तो इसे नजर अंदाज बिल्कुल भी न करें. यह दर्द पित्त की पथरी बिलीरुबिन या कोलेस्ट्रॉल के कठोर जमाव के कारण होता है जिसका इलाज करने पर ही ठीक होता है.

3. बुखार में पेट में ऐंठन, दस्त उल्टी जैसी समस्या भी देखने को मिलती है जो अत्यधिक संक्रामक हो सकते हैं. ये अक्सर दूषित भोजन या पानी के माध्यम से फैलते हैं. अधिकांश वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण कुछ दिनों के बाद अपने आप ठीक हो जाते हैं लेकिन अगर ये ज्यादा समय तक रहता है तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

4. नाभि के पास से शुरू होकर पेट के दाहिने निचले हिस्से में दर्द होना अपेंडिसाइटिस जैसी बिमारी का लक्षण है. अपेंडिसाइटिस तब होता है जब अपेंडिक्स, बड़ी आंत से निकलने वाला एक छोटा सा हिस्सा, सूजन हो जाता है. यह एक खतरनाक बिमारी है जिसे डॉक्टर से जरूर दिखाना चाहिए.

5. पेट में दर्द, सूजन, मल त्याग की आदतों में बदलाव होना एक क्रॉनिक गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिसऑर्डर है. अगर आपको बार-बार ऐसा दर्द होता है तो डॉक्टर से जरूर सलाह ले वरना ये घातक भी हो सकता है.

calender
30 September 2024, 12:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो