Hanuwantiya Island: 'हनुवंतिया टापू' जिसे कहा जाता है मध्य प्रदेश का 'गोवा', घूमने के लिए है बेहतरीन जगह

Hanuwantiya Island: भारत में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगह हैं. मध्य प्रदेश में एक ऐसा टापू है जिसको मिनी गोवा भी कहा जाता है. इस टापूपर वो हर चीज़ मिलती है जो आपको अपनी वेकेशन पर चाहिए होती है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • मध्य प्रदेश में है हनुवंतिया टापू
  • घूमने के लिए है परफेक्ट जगह
  • कई सारे खेलों का उठा सकते हैं लुत्फ

Hanuwantiya Island: अपनी छुट्टियों को किसी अच्छी जगह पर बिताना चाहते हैं, तो हम लेकर आए आपके लिए लेकर आए है एक ऐसी जगह जहां पर आप गए तो गोवा जाना भूल जाएंगे. असल में हम जिस जगह की बात कर रहें हैं उसको मिनी गोवा कहा जाता है. हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के हनुवंतिया टापू की. इस टापू को 'मिनी गोवा' भी कहा जाता है.

मध्य प्रदेश में है ये टापू 

मध्य प्रदेश का हनुवंतिया टापू जिसको मिनी गोवा कहा जाता है. एक ऐसी जगह है जो घूमने के लिए एकदम पर्फेक्ट है. इस टापू पर दूर दूर से लोग घूमने आते हैं. अगर आपको प्रकृति से प्रेम है इसके साथ ही अगर बर्ड लवर हैं, तो इस टापू पर आपको जाना चाहिए.

घूमने के लिए है परफेक्ट 

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित हनुवंतिया टापू घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है. गोवा की वाइब्स देने वाला यह टापू मध्य प्रदेश के सबसे मशहूर टूरिस्ट प्लेसिज़ में से एक है. यह जगह स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, फ्लोटिंग, ट्रेकिंग जैसे कई रोमांचक चीजों के लिए भी काफी फेमस है. 

यहां पर मोर, काले सारस और यूरोपीय ऑस्ट्रे जैसे कई प्रमुख पक्षियों को देखा जा सकता है. इसके अलावा प्रवासी पंछी भी इस टापू पर देखने को मुल जाते हैं. अहगर आप परिंदों के शौकीन हैं तो ये टापू आपके लिए परफेक्ट है.

स्पोर्ट्स का उठाए लुत्फ

हनुवंतिया टापू पर हॉट एयर बैलून का भी आनंद लिया जा सकता है. यहां पर बहुत से प्रकार के गेम्स का भी आनंद लिया जा सकता है. जिसमें- वाटर स्पोर्ट्स जैसे स्कूबा डाइविंग, वॉटर जोरिंग, वॉटर पैरासेलिंग और बोटिंग भी मिलती है. इनके साथ साथ ही यहां ट्रेकिंग और माउंट क्लाइम्बिंग भी की जा सकती है.

टापू पर कैसे पहुंचे?

इस टापू तक पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको इंटरनेशनल एयरपोर्ट इंदौर जा सकते हैं और फिर यहां से टैक्सी कर सकते हैं. इसके अलावा आप सीधा खंडवा रेलवे स्टेशन पहुंचकर बस या कैब आदि के जरिए भी हनुवंतिया टापू पहुंचा जा सकता है.

calender
23 August 2023, 12:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो