महाकुंभ 2025 के टेंट विला में मिलेंगी VVIP होटल जैसी सुविधा, खासियत जान झूम उठेंगे आप

Mahakumbh 2025: प्रयागराज के नैनी क्षेत्र में स्थापित 'टेंट सिटी' महाकुंभ के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं. यहां 5 स्टार होटल जैसी सुविधाओं से सुसज्जित लग्जरी टेंट्स में आप ठहर सकते हैं. गर्म पानी से लेकर स्वादिष्ट भोजन तक हर सुविधा आपको आरामदायक और यादगार अनुभव का एहसास कराएगी.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Mahakumbh 2025: अगर आप महाकुंभ की योजना बना रहे हैं और ठहरने को लेकर चिंतित हैं, तो अब चिंता छोड़ दें. आईआरसीटीसी ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए प्रयागराज के नैनी क्षेत्र में 'टेंट सिटी' नामक एक अद्भुत शहर बसाया है. यहां आपको 5 स्टार होटल जैसी लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी.

कहां स्थित है टेंट सिटी?

आपको बता दें कि टेंट सिटी को प्रयागराज के नैनी क्षेत्र के सेक्टर 25, अरैल रोड पर स्थापित किया गया है. यह स्थान त्रिवेणी संगम से लगभग 3.5 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां से संगम घाटों तक पहुंचने के लिए विशेष सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.

टेंट सिटी में कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी?

टेंट सिटी में सुपर डीलक्स और विला टेंट्स की व्यवस्था की गई है. यहां ठहरने वालों को ये सुविधाएं मिलेंगी:-

  • गर्म पानी: बाथरूम में 24 घंटे गर्म पानी की उपलब्धता.
  • ब्लोअर: ठंड के दिनों में टेंट को गर्म रखने के लिए ब्लोअर.
  • साफ-सफाई: बेड लिनन, टॉवल और टॉयलेटरीज.
  • आरामदायक जगह: विला टेंट्स में अलग से बैठने की जगह और टीवी.
  • सुरक्षा: सीसीटीवी, प्राथमिक चिकित्सा और 24 घंटे आपातकालीन सहायता.
  • भोजन: टेंट किराए में भोजन भी शामिल है.

किराए की जानकारी

  • सुपर डीलक्स टेंट: ₹18,000 प्रति दिन.
  • विला टेंट: ₹20,000 प्रति दिन.
  • शाही स्नान के अलावा अन्य दिनों में 10% की छूट भी मिलेगी.

बुकिंग कैसे करें?

आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com/mahakumbhgram पर बुकिंग कर सकते हैं.

calender
01 January 2025, 01:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो