किडनी- लीवर की करनी है सफाई, इन 5 चीजों को करें हर सुबह, दिखेगा असर

5 Every day habits: हमारे शरीर में का हर अंग की अपनी खासीयत है, अगर किसी भी अंग में कोई परेशानी आती है तो इसका असर पूरे शरीर पर पड़ता है. ऐसे में हमारे शरीर में किडनी और लीवर ऐसे अंग हैं जिन पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत होती है. अपनी बॉडी को डिटॉक्सिफाई करना है तो सुबह उठते ही 5 अच्छी आदतों को अपना लीजिए. इससे लिवर और किडनी की अंदर से सफाई हो जाएगी.

JBT Desk
JBT Desk

5 Every day habits: लिवर और किडनी दो ऐसे अंग हैं जो शरीर में फिल्टर का काम करते ही हैं साथ ही शरीर में पहुंच रहे जहर को बाहर निकालते हैं. एक तरह से हम जितनी गंदगी अंदर लेते है, उसे ये दोनों अंग साफ करते हैं. लेकिन आधुनिक लाइफस्टाइल में हमारा गलत खान-पान इन दोनों अंगों पर अनावश्यक दबाव डाल रहा है जिसके कारण लिवर और किडनी कमजोर होने लगे हैं. इनसे बचने के लिए हमें अपना लाइफस्टाइल ठीक करना होगा. 

अगर आप सुबह में कुछ अच्छी आदतों को अपना लेंगे तो लिवर और किडनी दोनों की सफाई हो सकती है. ये आदतें आपके शरीर में किडनी और लीवर को लंबे समय तक स्वस्थ रखती ही हैं और शरीर को कई तरीके की बीमारियों से भी बचाती हैं. आइए जानते हैं ऐसी कौन सी वो आदते हैं जिनको करने से लीवर और किडनी दोनों स्वस्थ रह सकती हैं. 

योगा से शुरुआत करें

टीओआई की खबर के मुताबिक, अपने दिन की शुरुआत योगा से करें. इसे आप बिस्तर से उठते ही कर सकते हैं. इसमें न पैसा खर्च होना है न ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. इसके लिए आप हल्का योगा करें. लंबी गहरी सांस वाले योग करें, आगे की ओर झुके, प्राणयाम, कपाल भारती इत्यादि 10-20 मिनट तक करे. इससे शरीर के अंग जैसे कि लिवर, किडनी डिटॉक्सिफाई होगी और ब्लड सर्कुलेशन तेज होगा. वहीं योग करने से डाइजेशन भी बेहतर होगा.

नींबू पानी

सुबह उठकर योग करने के बाद आप अपने पेट को एक गिलास गुनगुना पानी और नींबू से तर करे. नींबी में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होता है जो शरीर को डिटॉक्सिफाई के लिए बेहद अच्छी चीज है. नींबू-पानी शरीर से टॉक्सिन को बाहर करेगा और इससे किडनी और लिवर की सफाई भी होगी.

ब्रेकफास्ट में हरी पत्तीदार सब्जी

नींबू पानी और योगा के बाद अब आपके पेट को चाहिए कुछ ठोस भोजन. अपने ब्रेकफास्ट में हमेशा साबुत अनाज से बनी चीजें और उसके साथ हरी पत्तीदार सब्जियों, अदरक और हल्दी को न भूलें. ये सारी चीजें डाइजेशन को बूस्ट करेगी और लिवर और किडनी को अंदर से सफाई करेगी.

सॉफ्ट ब्रश से स्क्रब

आप या तो ब्रेकफास्ट से पहले या ब्रेकफास्ट के बाद स्नान कर सकते हैं. स्नान करने से भी शरीर का टॉक्सिन बाहर जाता है. शरीर में जब साबुन लगाए तो इसके लिए हमेशा सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करे, इससे स्किन में चिपके टॉक्सिन बाहर निकल जाएंगे. ज्यादा हार्ड ब्रश का इस्तेमाल न करने बचें. ऐसा करने से शरीर साफ हो जाता है. 

डेली एक्सरसाइज

हर दिन एक्सरसाइज करनी सबसे ज्यादा जरूरी है. इसे आप अपनी सुविधा के हिसाब से करें. एक्सरसाइज में ब्रिस्क एक्सरसाइज सबसे ज्यादा बेस्ट है. इसके लिए रनिंग, जॉगिंग, वॉकिंग, स्विमिंग, साइक्लिंग कर सकते हैं. ये सारी एक्सरसाइज शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालेगी. असके साथ ही लीवर और किडनी को भी स्वस्थ रखने में मजबूत रखती हैं.

कच्चे बेजिटेबल का जूस

नाश्ता या लंच के बाद आप एक गिलास जूस पिएं. जूस के लिए कच्चे बेजिटेबल का इस्तेमाल करे. यह एकदम शुद्ध होता है और इसमें हर तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं. ये सब आपके शरीर से टॉक्सिन निकालने में मदद करेंगे.

calender
23 August 2024, 08:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो