बरसात के मौसम में घर पर नाश्ते में बनाएं दही सैंडविच, खाने में लगेगी बेहद स्वादिष्ट

Easy Breakfast Recipe: नाश्ते में हम सभी हर दिन अलग-अलग चीजें खाना पसंद करते हैं. बच्चों को खाने में हर दिन कुछ न कुछ अलग पसंद होता है. आज के समय में बच्चे बाजार में मिलने वाले पकवान को खाना ज्यादा पसंद करते हैं. वहीं जब उनको घर का बना कुछ खाने को दिया जाता है तो नखरे करने लगते हैं. ऐसे में हम आपके लिए नाश्ते में बेहद स्वादिष्ट रेसिपी लाए हैं जो हर किसी को बेहद पसंद आने वाली है.

JBT Desk
JBT Desk

Easy Breakfast Recipe: हर सुबह जब हम उठते हैं तो ये सोचते हैं कि नाश्ते में क्या बनाया जाए. ऐसे में हर दिन नया-नया नाश्ता बनाने में काफी मुश्किल होती है. आधा समय तो ये सोचने में लग जाता है कि जल्दी और टेस्टी क्या नाश्ता बनाया जाए जो स्वाद में बढ़िया लगे. बच्चों के भी काफी नखरे रहते हैं खाने को लेकर. ऐसे में आप घर पर ही स्वादिष्ट नाश्ता बना सकते हैं जो जल्दी और आसानी से बन जाता है. 

नाश्ते में आप घर पर दही वाले सैंडविच तैयार कर सकते हैं. जिसको बनाने में आपको कम समय लगेगा और जल्दी बनकर तैयार भी हो जाएगा. दही वाले सैंडविच आपको और आपको परिवार के लोगों को भी बेहद पसंद आएगा. आइए जानते हैं कैसे घर पर तैयार करें. 

दही सैंडविच बनाने का सामान

  •  1 कप दही
  • ब्रेड, मक्खन
  • नमक स्वाद अनुसार
  • काली मिर्च पाउडर
  • चाट मसाला
  • 1 कटा हुआ प्याज 
  •  टमाटर 2 
  •  शिमला मिर्च
  • कटी हुई हरी धनिया

दही सैंडविच बनाने की विधि

1. नाश्ते में दही सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े कटोरे में दही निकालें.
2. दही को कटोरे में निकालने के बाद अब इसे पूरी तरह से फेंट लें.
3. दही को  फेंटने के बाद आप इसमें कटा हुआ प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च डालें.
4. सभी चीजों को मिक्स करने के बाद इसमें नमक, काली मिर्च पाउडर और हल्का सा चाट मसाला डालें
5. सारी चीजें डाल लेने के बाद एक बार फिर इसे चमचे की मदद से सही से मिक्स करें
6. आखिर में इसमें कटी हुई धनिया पत्ती डालें. जिससे स्वाद और अच्छी हो जाएगा.
7. एक ब्रेड स्लाइस लेकर उसपर इस मिश्रण को लगाएं. सही से मिश्रण लगाने के बाद दूसरा ब्रेड इसके ऊपर रख दें.
8. इसके बाद तवे को गर्म करके उस पर मक्खन लगाएं और फिर सैंडविच को सुनहरा होने तक सेकें

चटनी के साथ करें सर्व

दही सैंडविच बनाने के बाद आपको इसमें सर्व करने के लिए हरी चटनी का इस्तेमाल कर सकते हैं. दही वाली सैंडविच को हरी चटनी के साथ खाने से स्वाद और भी बढ़ जाता है. या फिर आप जूस के साथ ही भी इस सैंडविच को खा सकते हैं. 

calender
05 July 2024, 11:06 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो