Yogurt Sandwich Recipe: एक टाइम था जब बच्चे घर का बना खाना पसंद आता था, लेकिन आज समय बदल गया है. आज के बच्चे बाजार में मिलने पकवानों को खाना ज्यादा पसंद करते हैं. जब उन्हें घर का बना कुछ खाने को दिया जाए तो उनके काफी नखरे होते हैं. ऐसे में हर मां के सामने ये दिक्कत रहती है कि वो अपने बच्चे को ऐसा क्या खिलाएं, जिसे वो मन से खाए और उसका पेट भी भर जाए.
खासतौर पर परेशानी सुबह का नाश्ता बनाने में आती है. अगर आप भी इसी बात से परेशान रहती हैं तो ये लेख आपके लिए है. ऐसे में हम आपको आसान तरीके से दही सैंडविच बनाना सिखाएंगे, ताकि आप अपने बच्चे को स्वादिष्ट नाश्ता खिला सकें. दही सैंडविच एक ऐसा नाश्ता है, जिसे आप कुछ ही देर में तैयार कर सकती हैं. आप चाहें तो इसे टिफिन में पैक भी करके भेज सकती हैं.
➤1 कप दही
➤ब्रेड
➤मक्खन
➤नमक
➤काली मिर्च पाउडर
➤चाट मसाला
➤1 कटा हुआ प्याज
➤टमाटर
➤शिमला मिर्च
➤कटी हुई हरी धनिया
➤दही सैंडविच बनाना काफी आसान है. इसके लिए सबसे पहले एक बड़े कटोरे में दही निकालें.
➤अब इसे पूरी तरह से फेंट लें. फेंटने के बाद इसमें कटा हुआ प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च डालें.
➤सभी चीजों को मिक्स करने के बाद इसमें नमक, काली मिर्च पाउडर और हल्का सा चाट मसाला डालें.
➤एक बार फिर इसे चमचे की मदद से सही से मिक्स करें। आखिर में इसमें कटी हुई धनिया पत्ती डालें.
➤अब एक ब्रेड स्लाइस लेकर उसपर इस मिश्रण को लगाएं। सही से मिश्रण लगाने के बाद दूसरा ब्रेड इसके ऊपर रख दें.
➤इसके बाद तवे को गर्म करके उस पर मक्खन लगाएं और फिर सैंडविच को सुनहरा होने तक सेकें .
➤ये सैंडविच आप अपने बच्चे को जूस के साथ परोस सकती हैं। आप चाहें तो सैंडविच बनाने के लिए ब्राउन ब्रेड का इस्तेमाल कर सकती हैं.
First Updated : Friday, 13 September 2024