दिवाली पर बालों को बनाना है चमकदार, करें कॉफी का इस्तेमाल, दिखेगा असर

Benefits Of Coffee For Hair: कॉफी स्वाद और सेहत दोनों ही लिहाज से फायदेमंद होती है। कई लोग इसे सुबह-सुबह एनर्जी ड्रिंक की तरह पीते हैं, जिससे उन्हें पूरे दिन एनर्जी मिलती है और शरीर में फुर्ति आती है

calender
Courtesy: freepik
1/9

कॉफी

कॉफी से मिलने वाले फायदों के बारे में तो आप जानते ही होंगे कि ये एनर्जी बढ़ाती है, मेटाबॉलिज्म तेज करती है, दिल को हेल्दी रखती है और भी कई फायदे हैं, लेकिन इसका एक और लाभ भी है, जिसके बारे में सभी को नहीं पता।

Courtesy: freepik
2/9

हेल्दी

कॉफी का इस्तेमाल बालों को हेल्दी रखने के लिए भी किया जाता है। जी हां, ये सच है कि इसे बालों में कॉफी लगाने से बालों को मजबूती मिलती है और उनकी ग्रोथ भी बेहतर होती है

Courtesy: freepik
3/9

बालों को घना और चमकदार

इसके अलावा ये बालों को घना और चमकदार बनाती है और डैंड्रफ को भी कम करती है। यहां हम इसी बारे में जानेंगे कि बालों पर कॉफी लगाने के क्या फायदे हैं और इसका इस्तेमाल किन तरीकों से किया जा सकता है.

Courtesy: freepik
4/9

कॉफी पाउडर

चम्मच कॉफी पाउडर लें और उसमें 1 कप दही या एलोवेरा जेल मिलाएं। अब इस पोस्ट को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक में अच्छी तरह लगाएं. 30-40 मिनट के बाद इसे किसी माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें। यह मास्क बालों की जड़ों को पोषण देता है और उन्हें मुलायम व चमकदार बनाता है

Courtesy: freepik
5/9

कॉफी स्प्रे

इसे बनाना बहुत ही आसान है, कॉफी पाउडर को नॉर्मल पानी में मिक्स कर स्प्रे बॉटल में भरें और बालों पर जड़ों से सिरे तक स्प्रे कर मसाज करें। 15-20 मिनट बाद इसे शैम्पू से वॉश करें।

Courtesy: freepik
6/9

कॉफी से बना स्क्रब

1 चम्मच कॉफी पाउडर में 1 चम्मच शहद और 2 बड़े चम्मच नारियल तेल मिलाएं। अब इस पेस्ट को बालों के स्कैल्प पर लगाकर 10 मिनट तक मसाज करें। फिर शैंपू से बाल वॉश करें।यह स्कैल्प को एक्सफोलिएट करता है और बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है।

Courtesy: freepik
7/9

कॉफी से बना हेयर ऑयल

2 चम्मच कॉफी पाउडर को नारियल तेल में डालकर हल्का गर्म करें। ठंडा होने पर इसे बालों की स्कैल्प पर लगाएं और 1 या 2 घंटे बादइसे शैंपू से वॉश कर लें। यह बालों को मजबूत बनाता है और बालों का झड़ना कम करता है।

Courtesy: freepik
8/9

बालों में मास्क

अपने बालों के साइज के हिसाब से एक या दो अंडों में दो बड़े चम्मच कॉफी पाउडर मिला कर बालों में मास्क की तरह लगाएं और 25 मिनट बाद शैम्पू से वॉश करें। अंडे में मौजूद प्रोटीन और कॉफी में मौजूद पोषक तत्व बालों को सम्पूर्ण पोषण प्रदान करते हैं।

Courtesy: freepik
9/9

कॉफी से बालों को होने वाले फायदे

कॉफी बालों की जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है, जिससे बालों का झड़ना कम हो जाता है और इनका तेजी से विकास तेज होता है. ये बालों को सॉफ्ट, शाइनी और घना बनाती है। साथ ही, स्कैल्प को साफ और हमेशा स्वस्थ रखती है.