मार्केट की तरह घर पर बनाएं काजू कतली, स्वाद चखकर मेहमान करेंगे जमकर तारीफ

Kaju Katli Recipe: काजू कतली ऐसी मिठाई है जिसको हर कोई पसंद करता है. जो लोग मीठा कम खाना पसदं करते हैं वो भी इस मिठाई को पसंद करते हैं. त्यौहारों का सीजन आ गया है. बाजार में कई तरीके की मिठाई मिलना शुरू हो गई है. लेकिन उनमें मिलावट का खतरा बना रहता है. ऐसे में आप घर पर ही स्वादिष्ट काजू कतली बना सकते हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Kaju Katli Recipe: त्योहारों का सीजन के बस कुछ ही दिन रह गए है. ऐसे में बाजारों में इसकी धूम दिखाई देने लगी है. लोग खरीदारी से लेकर घर की साफ-सफाई में भी लग गए हैं. जब भी कोई त्योहार आता है, तो  सबसे ज्यादा भीड़ मिठाईयों की दुकान पर देखने को मिलती है, क्योंकि त्योहारों पर लोग एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते हैं.

इस सीजन में कई दुकानों पर मिलावट वाली मिठाई मिलती है, जिसको खाकर तबियत खराब होने का डर रहता है. ऐसे में यहां हम आपको घर पर ही एक ऐसी मिठाई बनाना बताने जा रहे हैं, जिसे हर कोई खाना पसंद करता है. यहां हम बात कर रहे हैं काजू कतली की, जो काफी महंगी आती है. इसी के चलते हम इस लेख में आपको घर पर काजू कतली बनाना बताने जा रहे हैं. ताकि आप भी घर पर बिना मिलावट के काजू कतली बना सकें.

काजू कतली बनाने की सामग्री

➤काजू – 1 कप (200 ग्राम)
➤चीनी – 1/2 कप (100 ग्राम)
➤पानी – 1/4 कप
➤चांदी का वर्क 

काजू कतली बनाने की विधि

➤काजू कतली बनाना काफी आसान है। इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको काजू का पाउडर तैयार करना है
 ➤काजू पाउडर बनाने के लिए पहले इसे अच्छी तरह से सुखा लें। सुखाने के बाद काजू को महीन पीस लें
➤इसे पूरी तरह से नहीं पीसें, वरना ये तेल छोड़ देगा।
➤अब इसे साइड में रखकर एक कढ़ाई में 1/2 कप चीनी और 1/4 कप पानी डालकर धीमी आंच पर चीनी घुलने तक मिक्स करें
➤चीनी पूरी तरह घुलने पर इसे थोड़ा और पकाएं ताकि यह एक तार की चाशनी बन जाए.
➤ चाशनी तैयार होने के बाद इसमें काजू का मिश्रण डालें.
➤ध्यान रखें इसे आपको लगातार चलाना है, वरना ये जलने लगेगा. इसे तब तक पकाएं जब तक यह कढ़ाई के किनारों से अलग न होने लगे.
➤जब इसका सही का पेस्ट तैयार हो जाए तो गैस बदं करके इसे थोड़ा ठंडा होने दें। जब ये छूने लायक ठंडा हो जाए तो इसे हाथ से हल्का गूंथ लें
➤अब एक चिकनी सतह वाली ट्रे पर घी लगाकर मिश्रण को फैला दें। अच्छी तरह से फैलाने के बाद इसे डायमंड शेप में काट लें
➤आखिर में इसके ऊपर चांदी का वर्क लगा सकते हैं. तो बस आपकी काजू कतली तैयार है.

calender
21 September 2024, 10:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो