नवरात्र पर फलाहार के लिए बनाएं टेस्टी Fruit Custard, स्वाद में बेहद लाजबाब
Shardiya Navratri 2024: नवरात्र का त्योहार नौ दिनों तक मनाया जाता है. मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को समर्पित इस त्योहार में भक्तजन मां की पूजा करते हैं और उपवास रखते हैं. इस दौरान अगर आप व्रत रखते हैं तो आपको कुछ न कुछ फलाहार जरूर करना चाहिए. इसलिए हम फ्रूट कस्टर्ड बनाने की रेसिपी बताने वाले हैं जिसे आप आसानी से बना सकते हैं.
Shardiya Navratr
Shardiya Navratri 2024: नवरात्र का त्योहार 3 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और 11 अक्टूबर को इसका समापन होगा. ये त्योहार मां दुर्गा के नौ रूपों को समर्पित है और हर दिन उनके एक रूप की पूजा की जाती है. इसलिए इस त्योहार का नाम नवरात्र है यानी नौ रात. इस दौरान भक्त शक्ति के रूपों की पूजा करते हैं और उपवास भी करते हैं.
नौ दिनों का उपवास
कुछ लोग नवरात्र के पहले और आखिरी दिन उपवास करने का व्रत लेते हैं, तो वहीं कुछ लोग पूरे नौ दिनों का उपवास करते हैं. अगर आप भी नौ दिनों का उपवास रखते हैं, तो आपको इस दौरान कुछ न कुछ फलाहार करते रहना चाहिए. इससे आपको एनर्जी मिलेगी और स्वास्थ्य भी नहीं बिगड़ेगा.
फल कस्टर्ड
नवरात्र के उपवास के दौरान सात्विक भोजन ही किया जाता है. इस दौरान फल कस्टर्ड एक स्वादिष्ट और पौष्टिक विकल्प हो सकता है यह बनाने में आसान है और ये सभी को खूब पसंद भी आता है। इसलिए हम आपको इसे बनाने की बेहद आसान रेसिपी बताने वाले हैं। आइए जानें.
कस्टर्ड पाउडर
एक कड़ाही में दूध डालें और इसे मध्यम आंच पर गर्म करें. दूध में चीनी डालें और तब तक हिलाएं जब तक चीनी घुल न जाए. कस्टर्ड पाउडर को थोड़े से दूध में मिलाएं और फिर इसे धीरे-धीरे गर्म दूध में डालें। लगातार चलाते रहें, ताकि कस्टर्ड में गांठ न बने.
कटे हुए फल
जब कस्टर्ड गाढ़ा हो जाए, तब इसमें कटे हुए फल और वैनिला एसेंस मिलाएं. गैस बंद कर दें और कस्टर्ड को थोड़ी देर ठंडा होने दें।कस्टर्ड को सर्व करने के लिए गिलास में डालें और ऊपर से कटे हुए ताजे फल से सजाएं.
ठंडा सर्व
फ्रूट कस्टर्ड को आप रेफ्रिजरेटर में रखकर भी ठंडा सर्व कर सकते हैं. कुष्टर्ड के लिए आप किसी भी तरह के फल का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि सेब, केला, स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, आदि। आप अपने स्वाद के अनुसार फल मिला सकते हैं.