Masik Shivratri 2024: हर महीने एक मासिक शिवरात्री होती है, इसे कृष्ण पक्ष की चतुर्दर्शी को मनाया जाता है. इस विशेष दिन पर भगवान भोलेनाथ की पूजा- अर्चना करने से मन चाहा फल मिलता है. मासिक शिवरात्री के दिन शंकर की शिवलिंग पर जल के साथ -साथ बेलपत्र, पुष्प, धूप-अगरबत्ती चढ़ाया जाता है. इसके बाद शिव मंत्रों का जाप किया जाता है. मगर बहुत सारे लोग सोच रहे होंगे की आखिर फरवरी माह में किस दिन शिवरात्री पड़ने वाला है. तो चलिए हम आपको बताते हैं, पूजा की तारीख.
शास्त्रों में बताया गया है कि, जो भी इस विशेष व्रत को करता है, भगवान भोलेनाथ उससे अति प्रसन्न होते हैं. दरअसल फरवरी माह में शिवरात्री आने वाले 8 तारीख को मनाया जाएगा. जबकि भगवान भोलेनाथ की पूजा के लिए इसका समय दोपहर 12 बजे से शुरु होकर अगले दिन यानी 9 फरवरी को दोपहर 1 बजे तक रहेगा.
शंकर की आराधना के लिए बहुत सारे व्रत हैं, मगर मासिक शिवरात्री का एक अपना महत्व है. इस दिन मां पार्वती के साथ भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से घर-परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है. इसके साथ-साथ पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है. वहीं जिसको संतान सुख की अभिलाषा है, वह अगर इस दिन शंकर की आराधना करते हैं, तो उन्हें संतान की प्राप्ति होती है.
1- शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च.
ईशानः सर्वविध्यानामीश्वरः सर्वभूतानां ब्रम्हाधिपतिमहिर्बम्हणोधपतिर्बम्हा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम.ॐ नम: शिवाय
3- शिव गायत्री मंत्र : ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्.
4- ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्.
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्. First Updated : Thursday, 07 March 2024