Mehndi Tips: नाखूनों पर चढ़ गया है मेहंदी का रंग तो अपनाएं ये टिप्स
Mehndi Tips: सितंबर आते ही त्योहारों के दिन शुरू होने लगते हैं ऐसे में महिलाएं त्योहार आने से पहले ही जबरदस्त तैयारियां करने लगती है. महिलाओं को हर त्योहार पर मेहंदी लगाना काफी पसंद है. इसके साथ ही यह काफी समय एक परंपरा भी हैं जिसको सिर्फ त्योहारों पर निभाया जाता है.
त्योहारों
त्योहारों पर मेहंदी लगाने से हमारे नाखूनों को भी मेहंदी लग जाती है जिसके चलते नाखूनों पर मेहंदी का रंग चढ़ जाता है. और हमारे नाखून खराब लगने लगते हैं इससे छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये टिप्स.
नाखून
यदि मेहंदी लगाते समय गलती से नाखून मेहंदी के रंग में रंग गए हैं तो नारियल के तेल का इस्तेमाल आपको करना चाहिए. नारियल के तेल से आप मेहंदी का रंग छुटा सकते हैं. ये उपाय करना बेहद ही आसान हैं.
नारियल
इसके लिए सबसे पहले आप पानी गर्म करें. उसके बाद नाखूनों को नारियल के तेल में डालें. उसे कुछ देर तक ऐसे ही रहने दें. उसके बाद गुनगुने पानी में हाथ धो लें.
निशान
नाखूनों पर से मेहंदी के निशान हटाने के लिए आप चीनी और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपको किसी तरह का कोई भी नुकसान नहीं होगा.
चीनी और नींबू
चीनी और नींबू इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले छोटी कटोरी में चीनी लें उसके बाद नींबू का रस डालकर घोल बनाएं, इसके बाद नाखूनों पर इसे लगाएं और कुछ देर तक इस लगे रहने दें. 15 से 20 मिनट बाद हाथों को पानी में धो लेना चाहिए.