Monsoon Insects: बरसाती कीड़ों को घर से दूर भगाने के लिए आजमायें ये टिप्स
Monsoon Insects: बरसात का मौसम हो और कीड़े - मकोड़े घर में न आएं ऐसा कभी हो सकता है. भले ही बारिश का मौसम हमें खुशनुमा.......
Monsoon Insects: बरसात का मौसम हो और कीड़े - मकोड़े घर में न आएं ऐसा कभी हो सकता है. भले ही बारिश का मौसम हमें खुशनुमा और तरो - ताज़ा महसूस कराता है, लेकिन इसकी वजह से घर में आने वाले कीड़ों को भी न्योता मिल जाता है. जिससे लोग काफी परेशान हो जाते हैं. जिसमें कुछ कीड़े उड़ने वाले तो कुछ रेंगने वाले होते हैं. आज हम आपको इन कीड़ों से छुटकारा पाने के बेहद ही आसान से टिप्स बताएंगे -
इन कीड़ों से बचने का सबसे कारगर इंतज़ाम है कि होते ही सभी अपने घर के खिड़की - दरवाजे बंद करके रखें, खिड़की - दरवाजो के बीच की खली जगहों को बंद रखें, अन्यथा यह कीड़े उस जगह से भी घर में प्रवेश कर सकते हैं. इसके अलावा घर के जिस हिस्से में रौशनी की जरूरत न हो वहां की लाइट बंद रखें, कीड़े अधिकतर रौशनी से ज़्यादा प्रभावित होते हैं. छत और खिड़की की लाइट को बंद रखें.
इसके अलावा आप नींबू और बेकिंग सोडा का घोल बनाकर भी कीड़ों पर छिड़क सकते हैं, इससे कीड़े भाग जते हैं. इसके साथ - साथ आप काली मिर्च को कूटकर उस के घोल को स्प्रे करके भी कीड़ों - मकोड़ों को घर से भगा सकते हैं और घर में साफ सफाई रखें .