भारत में फिर मिला HMPV वायरस का मामला, जानें अब तक कितने लोग हो चुके संक्रमित
HMPV New case: भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. हाल ही में पुडुचेरी में एक बच्ची में HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई है. बच्ची को बुखार, खांसी और नाक बहने की समस्या थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
HMPV New case: भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का एक नया मामला सामने आया है, पुडुचेरी में एक बच्ची में यह बीमारी पाई गई है. बच्ची को बुखार, खांसी और नाक बहने की शिकायत थी और कुछ दिन पहले उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पुडुचेरी में दूसरा मामला
यह पुडुचेरी में HMPV का दूसरा मामला है. इससे पहले, पिछले सप्ताह तीन साल के एक बच्चे में भी इस वायरस की पुष्टि हुई थी. स्वास्थ्य निदेशक वी. रविचंद्रन ने बताया कि बच्चा अब स्वस्थ हो रहा है और सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.
भारत में कहां-कहां मिला HMPV का मामला
अब तक भारत में HMPV के कुल 17 मामले सामने आ चुके हैं.
- गुजरात: 5 मामले
- महाराष्ट्र और कोलकाता: 3-3 मामले
- कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेरी: 2-2 मामले
- असम: 1 मामला
HMPV क्या है और कैसे फैलता है?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV)एक सांस से जुड़ी बीमारी है जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क या दूषित सतहों के माध्यम से फैलती है. यह वायरस सामान्य सर्दी और फ्लू के लक्षणों की नकल करता है, जैसे, खांसी, बुखार, नाक बंद होना.
किन लोगों को है ज्यादा खतरा?
WHO के अनुसार, HMPV किसी भी उम्र के व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है. लेकिन शिशुओं, बुजुर्गों, और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में यह गंभीर बीमारी का रूप ले सकता है. खासकर अस्थमा और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD)जैसी समस्याओं से पीड़ित लोग अधिक प्रभावित हो सकते हैं.
सरकार ने बढ़ाई सतर्कता
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि वे श्वसन संबंधी बीमारियों पर नजर रखें और SARI तथा ILI मामलों की निगरानी बढ़ाएं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने HMPV के प्रसार को लेकर अलर्ट जारी किया है.