मुंबई में HMPV वायरस का नया मामला, 6 महीने की बच्ची में पाए गए लक्षण, ICU में भर्ती
HMPV Virus: भारत में HMPV (Human Metapneumovirus) वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. नागपुर के बाद अब मुंबई में भी इस वायरस का एक मामला सामने आया है. मुंबई के पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में एक 6 महीने की बच्ची में HMPV वायरस के लक्षण पाए गए हैं जिसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने रैपिड पीसीआर टेस्ट के जरिए वायरस की पुष्टि की और बच्ची को आईसीयू में भर्ती कर दिया.
HMPV Virus: कोरोना जैसे HMPV (Human Metapneumovirus) वायरस के मामले भारत में बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को महाराष्ट्र के नागपुर में इस वायरस के 2 नए मामले सामने आए थे.संक्रमित बच्चों में एक 13 साल की लड़की और एक 7 साल का लड़का शामिल हैं. वहीं अब मुंबई के पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में एक 6 महीने की बच्ची में HMPV वायरस के लक्षण पाए गए हैं.
डॉक्टरों ने रैपिड पीसीआर टेस्ट के जरिए वायरस की पुष्टि की और बच्ची को आईसीयू में भर्ती कर दिया. डॉक्टरों का कहना है कि HMPV वायरस का कोई विशेष इलाज नहीं है, इसलिए बच्ची को ब्रोंकोडायलेटर्स जैसी दवाओं से लक्षणों का उपचार दिया गया.
कैसी है बच्ची की हालत
बता दें कि बच्ची को खांसी, सीने में जकड़न और ऑक्सीजन स्तर 84% तक गिरने के बाद 1 जनवरी को अस्पताल में भर्ती किया गया था. डॉक्टरों ने रैपिड पीसीआर टेस्ट के जरिए वायरस की पुष्टि की और बच्ची को आईसीयू में भर्ती कर दिया. हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि HMPV वायरस का कोई विशेष इलाज नहीं है, इसलिए बच्ची को ब्रोंकोडायलेटर्स जैसी दवाओं से लक्षणों का उपचार दिया गया. इलाज के बाद बच्ची को 5 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
नागपुर में भी पाए गए थे HMPV केस
इससे पहले महाराष्ट्र के नागपुर में भी HMPV के दो मामले सामने आए थे. हालांकि, दोनों मरीज अब स्वस्थ हैं और उनका इलाज पूरा हो चुका है. इन बच्चों की रिपोर्ट पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) को भेजे गए हैं.
कितना खतरनाक है वायरस
जिलाधिकारी विपिन इटनकर ने कहा कि बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित करने वाला यह वायरस ज्यादा गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है और सभी को इस पर नजर रखनी चाहिए.