New Year 2025 Wishes : फिर नए साल की सरहद पे खड़े हैं हम लोग...शायराना अंदाज में अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं

New Year 2025 Wishes: आज साल 2024 का आखिरी दिन है. कल से नए साल की शुरुआत हो जाएगी जिसके लिए लोग काफी एक्साइटेड है. ऐसे में नववर्ष 2025 के आगमन के साथ नई उम्मीदों और सपनों का स्वागत करने का समय है. इस खास मौके पर आज हम आपको कुछ ऐसे संदेश और शुभकामनाएं पेश करने जा रहे हैं जिसके जरिए आप अपनो को प्यार और खुशी दे सकते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

New Year 2025 Wishes: आज साल 2024 का आखिरी दिन है और कल से नए साल 2025 की नई शुरुआत होगी. नए साल के आगमन अपने साथ नई उम्मीदें, सपने और खुशियां लेकर आता है जिसे सेलिब्रेट करने के लिए लोग काफी एक्साइटेड होते हैं. ऐसे में इस खास मौके पर आप अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं और संदेश भेजकर उनके जीवन में खुशियां भर सकते हैं.

नए साल के खास मौके पर इस आर्टिकल में कुछ स्पेशल शुभकामनाएं और संदेश पेश करने जा रहे हैं. इस संदेश की मदद से आप अपने परिवार, दोस्त और अपने चाहने वाले को शायराना अंदाज में नए साल की शुभकामनाएं विश कर सकते हैं.

नए साल का महत्व

हर साल 1 जनवरी को पूरी दुनिया में नए साल का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. 31 दिसंबर की रात को न्यू ईयर ईव के रूप में मनाते हुए लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ पार्टियां करते हैं, आतिशबाजी का आनंद लेते हैं, और जीवन में नई शुरुआत का जश्न मनाते हैं. नए साल का समय न केवल खुशी और जश्न का होता है, बल्कि यह खुद को बेहतर बनाने के लिए नए संकल्प लेने का अवसर भी प्रदान करता है. यह बीते साल की यादों को समेटने और आने वाले साल का खुले दिल से स्वागत करने का समय है.

नए साल पर अपनों को भेजें ये संदेश

1. नए साल का हर दिन आपको नई खुशियां और तरक्की दे. नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

2. "बीते साल की सारी कड़वी यादों को भूलकर नए साल को गले लगाएं. शुभ 2025!

3. "इस नए साल में हर कदम आपके जीवन को खुशियों से भर दे. नववर्ष की शुभकामनाएं!".

4."2025 आपके जीवन में नई रोशनी और खुशहाली लाए. हैप्पी न्यू ईयर!".

5. "नए साल की शुरुआत प्यार, हंसी और शांति से करें. नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं!"

नए साल की बधाई दें इन शायरी के साथ

मुबारक मुबारक नया साल आया
ख़ुशी का समां सारी दुनिया पे छाया

नए साल में पिछली नफ़रत भुला दें
चलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दें

फिर नए साल की सरहद पे खड़े हैं हम लोग
राख हो जाएगा ये साल भी हैरत कैसी

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
ख़ुदा करे कि नया साल सबको रास आए

इक साल गया इक साल नया है आने को
पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को

calender
31 December 2024, 11:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो