Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों के नौ शुभ रंग और उनका महत्व!

नवरात्रि हिंदू धर्म में नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना का पर्व है, जो हर साल चैत्र और शारदीय रूप में दो बार मनाया जाता है. इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगी, जिसमें हर दिन का एक विशेष शुभ रंग होता है. श्रद्धालु इन रंगों को धारण कर भक्ति और शुभता का अनुभव करते हैं.

नवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. ये 9 दिनों तक चलने वाला त्योहार मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना के लिए समर्पित होता है. हर साल चैत्र और शारदीय नवरात्रि दो बार मनाए जाते हैं. चैत्र नवरात्रि मार्च-अप्रैल में आती है, जबकि शारदीय नवरात्रि सितंबर-अक्टूबर में मनाई जाती है. इस साल, चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक चलेगी. भक्तजन इन नौ दिनों में मां दुर्गा की उपासना कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने की प्रार्थना करते हैं.

चैत्र नवरात्रि के दौरान हर दिन एक विशिष्ट रंग को शुभ माना जाता है. महिलाओं में इन दिनों विशेष रंगों के वस्त्र धारण करने की परंपरा प्रचलित है, विशेषकर गुजरात और महाराष्ट्र में. ये शुभ रंग मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को समर्पित होते हैं. पहले दिन का रंग उस दिन के वार पर निर्भर करता है जिस दिन नवरात्रि शुरू होती है, जबकि बाकी दिनों के रंग तय चक्र के अनुसार होते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल के नौ शुभ रंग:-

नवरात्रि 2025: नौ दिनों के नौ शुभ रंग

पहले दिन (30 मार्च) – नारंगी रंग

नारंगी रंग ऊर्जा और सकारात्मकता का प्रतीक है. ये रंग आत्मविश्वास और समृद्धि को दर्शाता है.

दूसरे दिन (31 मार्च) – सफेद रंग

सफेद रंग शुद्धता और शांति का प्रतीक माना जाता है. इस दिन सफेद वस्त्र धारण कर मां ब्रह्मचारिणी की आराधना की जाती है.

तीसरे दिन (1 अप्रैल) – लाल रंग

लाल रंग शक्ति और साहस का प्रतीक है. मां चंद्रघंटा की उपासना इस दिन की जाती है, जो शक्ति और क्रोध दोनों का संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा देती हैं.

चौथे दिन (2 अप्रैल) – रॉयल ब्लू रंग

रॉयल ब्लू रंग स्थिरता और विश्वास का प्रतीक है. ये रंग जीवन में आत्म-नियंत्रण और संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा देता है.

पांचवें दिन (3 अप्रैल) – पीला रंग

पीला रंग ज्ञान और बुद्धि का प्रतीक है. ये रंग शुभता और सकारात्मकता को आकर्षित करता है.

छठे दिन (4 अप्रैल) – हरा रंग

हरा रंग प्रकृति और विकास का प्रतीक माना जाता है. इस दिन मां कात्यायनी की पूजा कर जीवन में समृद्धि की कामना की जाती है.

सातवें दिन (5 अप्रैल) – ग्रे रंग

ग्रे रंग संतुलन और परिपक्वता को दर्शाता है. ये रंग बुरी शक्तियों से सुरक्षा प्रदान करने वाला माना जाता है.

आठवें दिन (6 अप्रैल) – बैंगनी रंग

बैंगनी रंग आध्यात्मिकता और महत्वाकांक्षा का प्रतीक होता है. ये रंग मानसिक संतुलन और समृद्धि लाने वाला माना जाता है.

नवमी के दिन (6 अप्रैल) – मोरपंखी हरा रंग

मोरपंखी हरा रंग सुख-समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक होता है. मां सिद्धिदात्री की पूजा इस दिन विशेष रूप से की जाती है.

calender
30 March 2025, 10:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो