पेट में अक्सर होता है हल्का-हल्का दर्द, हो सकती ये बड़ी बीमारी, समय रहते रखें ध्यान

Symptoms of Gallstones: आज के समय में लोगों का लाइफस्टाइल काफा ज्यादा बदल गई है. जिससे शरीर में कब कोई बीमारी पनप जाए पता ही नहीं लगता. ऐसे में अगर आपके बॉडी में छाती से लेकर पसली तक के भाग में अगर कहीं हल्का भी दर्द होता है तो यह गॉल ब्लैडर में पत्थर की वजह हो सकती है. इसे हल्के में कभी नहीं लेना चाहिए. शुरुआत में ही इसकी जांच करानी चाहिए.

JBT Desk
JBT Desk

Symptoms of Gallstones: हमारा दिन व दिन बदलता खानपान हमारे शरीर को अदंर से कितना बीमार कर रहा है, इसका हमें अंदाजा भी नहीं है. छाती से लेकर पेल्विस तक के भाग में अक्सर कुछ न कुछ हलचल होती रहती है. कभी कहीं दर्द शुरू हो गया तो कहीं गैस तो कहीं हार्ट बर्न. इन सबका वास्तविक कारण क्या है, ठीक-ठीक पता लगाना मुश्किल होता है. लोग सिर्फ अंदाजा ही लगा सकते हैं. लेकिन अगर आप पेट के दाई तरफ थोड़ा उपर दर्द महसूस कर रहे हैं तो यह गॉलब्लैडर में पथरी का संकेत भी हो सकता है.

गॉलब्लैडर लिवर के अंदर घुसा हुआ एक छोटा अंग है जिसमें बाइल बनता है. बाइल को आप केमिकल मान सकते है जो भोजन को पचाने में मदद करता है. जब हम भोजन करते हैं तो उस दौरान गॉल ब्लैडर से बाइल या पित्त निकल कर पेट में आता है और भोजन को तोड़ने लगता है. लेकिन अगर गॉलब्लैडर या पित्ताशय से पूरी तरह पित्त नहीं निकलता है तो यह पथरी का कारण हो सकता है. हालांकि इसके और भी कई कारण है.

गॉल ब्लैडर में पत्थर के संकेत

गॉल ब्लैडर में जब पत्थर बनने की शुरुआत होती है और वह बहुत छोटी है तो मतौर पर इसके लक्षण भी शऱीर में नहीं दिखते लेकिन कुछ ऐसे संकेत मिलते हैं जिसके आधार पर यह पता लगाया जा सकता है कि पित्ताशय में पथरी बनने की शुरुआत हो चुकी है.ज्यादातर लोग इस बात से अनजान रहते हैं कि उनके पेट में पथरी बन चुकी है. लेकिन अगर पित्त की थैली से पथरी निकल कर या बड़ी होकर रास्ते को ब्लॉकेज करने लगती है तो पेट के उपरी हिस्से में तेज दर्द करने लगता है. 

15 से 20 मिनट दर्द

पित्त की थैली में पथरी बनने का पहला संकेत पेट के उपरी हिस्से में दर्द होना ही है. यह दर्द इस तरह से करता है कि इसकी तीव्रता पीठ, कंधे और छाती में भी महसूस होती है. वहीं जब खाना खाते हैं तो इसके 15 से 20 मिनट के बाद दर्द होना शुरू हो जाता है. खासकर जब आप हैवी और ज्यादा तेल वाला खाना खाते हैं तो यह और ज्यादा होता है. हालांकि सिर्फ खाना-खाने के बाद ही ये दर्द नहीं होता बल्कि कभी भी हो सकता है. 

पथरी होने से कैसे खुद को बचाएं

गॉलब्लैडर में पथरी न बने तो खाना को नियमित समय पर खाते रहे. मील स्किप न करें. इसके अलावा यदि आप बहुत जल्दी ज्यादा वजन घटाते हैं तो भी पथरी का जोखिम बढ़ेगा. वहीं पथरी से बचने के लिए फाइबर युक्त फूड जैसे कि हरी साग सब्जी, ड्राई फ्रूट, मोटा अनाज, साबुत अनाज का ज्यादा सेवन करें.

calender
14 September 2024, 09:06 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो