Oil For Long Hair: घर पर बने तेल बालों को प्राकृतिक रूप से बढ़ाने में मदद करते हैं

Oil For Long Hair: हर लड़की की यह इच्छा होती है कि उसके बाल काले लंबे और घने हों, लेकिन कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने - करते बालों की ग्रोथ रुक जाती है.

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

Oil For Long Hair: हर लड़की की यह इच्छा होती है कि उसके बाल काले लंबे और घने हों, लेकिन कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने - करते बालों की ग्रोथ रुक जाती है. सभी को यह अच्छे से मालूम है कि घरेलु नुस्खे इन सभी कैमिकल प्रोडक्ट्स से बेहतर होते हैं. खासकर आयुर्वेद में बालों को बढ़ाने के लिए सिर में हफ्ते के दूसरे - तीसरे दिन में तेल से मालिश करने को कहा जाता है. लेकिन लोगों को यह समझने में दिक्कत होती है कि आखिर बालों में कौन - सा तेल लगाया जाए. ऐसे में आज हम आपको गुड़हल से बनने वाले होम मेड तेल को लगाने की सलाह देते हैं. जिसको घर पर बनाना बेहद ही आसान है- 

इसके लिए आपको 4-5 गुड़हल के फूल , ढेड कप नारियल का तेल , 1 कप एलोवेरा, 1 चम्मच मेथी के दाने , 2 चम्मच मेंहदी के पत्ते, 7 से 8 गुड़हल के पत्ते, मुट्ठी भर करी पत्ते और 8 से 10 बूटी केला के पत्ते ले लें. इसके बाद 1 पतीले को आंच पर चढ़ा दें, इसमें नारियल का तेल डालें और फिर इसमें सभी साम्रियों को तेल में 35 मिनट तक डालकर उबाल लें. इसके बाद तेल को हल्का ठंडा होने दें और किसी कंटेनर में स्टोर करके रख लें. इस तेल को हफ्ते में 2 बार बालों पर मसाज करें, इससे बाल तेजी से लंबे होंगे और चमक भी आएगी.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो