हरतालिका तीज के व्रत पर बनाएं स्वादिष्ट फलहारी खीर, बनाने में बेहद आसान

Hartalika Teej 2024: आज के दिन देशभर में 6 सितंबर को शुक्ल योग और हस्त नक्षत्र के साथ हरतालिका तीज मनाई जा रही है. इस दिन महिलाएं पार्वती मां-शिव शकंर की पूजा अराधरा करते, व्रत रखती हैं, पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज मनाई जाती है. इस दिन फलहारी खाने में बनाएं खीर, जोकि बनाने में भी काफी आसान है.

calender

Hartalika Teej 2024:  हर पति-पत्नी के लिए हरतालिका तीज का दिन काफी खास होता है. इसके लिए सुहागिन महिलाएं सालभर इंतजार करती हैं. इस साल ये व्रत 6 सितंबर को रखा जाएगा, जिसकी तैयारी महिलाओं ने पूरी कर ली है. हरतालिका तीज का त्योहार पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाने का काम करता है. ये व्रत करवाचौथ से भी ज्यादा कठिन होता है, इस दिन व्रत रखकर महिलाएं महादेव और माता गौरी से अपने पति की लंबी उम्र और तरक्की की कामना करती हैं.

इस दिन महिलाएं सजती-सबरी भी हैं, वीधि विधान से पूजा पाठ करती हैं, इसके साथ ही व्रत भी रखती हैं. ऐसे में आप घर पर ही फलहारी खीर बना सकती हैं जो खाने में बेहद स्वादिष्ट लगती है. और बनाने में भी आसान होती है, आइए जानतें हैं इसकी वीधि.

मखाना खीर बनाने की समाग्री

➤1 कप मखाना
➤1 लीटर दूध
➤1/4 कप चीनी
➤2 टेबलस्पून घी
➤काजू
➤बादाम
➤पिस्ता
➤4-5 पिसी हरी इलायची
➤8-10 केसर के धागे 

मखाना खीर बनाने की विधि

➤मखाने की खीर बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही में घी गर्म करें.
➤घी गर्म होने के बाद इसमें मखाने डालकर धीमी आंच पर 4-5 मिनट तक भूनें, जब तक वे कुरकुरे न हो जाएं.
➤जब मखाने अच्छी तरह से कुरकुरे हो जाएं तो इसके बाद इन्हें ठंडा होने दें और फिर दरदरा पीस लें, चाहें को मखानों को चाकू से काट भी सकते हैं.
➤अब उसी कड़ाही में बचे हुए घी में काजू, बादाम और पिस्ता को हल्का सुनहरा भूनें.
➤हल्का सुनहरा होने के बाद इसे निकालकर एक अलग प्लेट में रख लें.
➤सभी मेवों को तैयार करने के बाद अब एक गहरे पैन में दूध को गर्म करें, जब दूध में उबाल आ जाए, तो इसमें भुने हुए मखाने डालें.
➤अब कुछ देर तक दूध को धीमी आंच पर उबलने दें। इसे तब तक उबलने दें, जब तक कि मखाने मुलायम न हो जाएं.
➤जब मखाने सॉफ्ट होने लगें तो इसमें चीनी डालें और अच्छे से मिलाएं। इसके बाद पिसी हुई इलायची डालें.
➤सबसे आखिर में सभी भुने हुए मेवे और केसर के धागे डालें,अब इस खीर को धीमी आंच पर 5-10 मिनट और पकाएं, जब तक वह गाढ़ी न हो जाए
➤इसे पहले से तैयार करके फ्रिज में रख दें। ये ठंडी ही ज्यादा अच्छी लगती है. First Updated : Friday, 06 September 2024