Papaya Seeds: पपीते के बीज से बनाएं फेस पैक, चेहरा चमक उठेगा

Papaya Seeds: पपीते के बीज से फेस पैक बनाया जाता है. अगर नहीं जानते तो आज हम आपको पपीते के फेस पैक बनाने का आसान तरीका बताते हैं.

calender

Papaya Seeds: पपीता एक फल है, जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है. साथ ही शरीर को कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता है. वहीं अधिकतर लोग पपीता को खाने समय उसके बीज एवं छिलके उतार कर फेंक देते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि, पपीते के बीज से फेस पैक बनाया जाता है. अगर नहीं जानते तो आज हम आपको पपीते के फेस पैक बनाने का आसान तरीका बताते हैं. जिसे जानने के बाद आप कभी भी पपीते के बीज को कचड़े में नहीं फेकेंगे. 

फेस पैक बनाने के लिए सामग्री 

पपीते के बीज का फेस पैक बनाने के लिए जरूरी सामग्री पपीते के बीज, 2 चम्मच, शहद 1 चम्मच, नींबू का रस, 1 चम्मच, दही 2 चम्मच की आवश्यकता पड़ती है. 

बनाने की विधि 

पपीते का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आप पपीते के बीजों को अच्छे से पीस लें. इसके बाद एक कटोरी में पपीते के बीज का पेस्ट, शहद, नींबू का रस, दही डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. फिर सारे मिश्रण को चेहरे पर लगाएं एवं थोड़ी देर हल्की-हल्की मालिश करते रहे. साथ ही 15-20 मिनट तक फेस पर लगा रहने दें. इसके बाद ठंडे पानी से धो लें.

फेस पैक के फायदे

पपीते के बीज का फेस पैक लगाने से चेहरे के मुंहासे कम होने लगते हैं, और त्वचा दिन प्रतिदिन निखरने लगता है. बता दें कि फेस पैक में उपस्थित शहद, नींबू , दही त्वचा को निखारने का काम करती है. साथ ही पपीते के बीज त्वचा की रंगत को साफ करके चेहरे को चमकीला बनाता है. इतना ही नहीं इसमें मौजूद दही, शहद त्वचा पर मॉइस्चराइजर का काम करती है. जिसके कारण फेस मुलायम होने लगता है.  First Updated : Monday, 15 January 2024