पति-पत्नी का रिश्ता प्यार, सम्मान और विश्वास की मजबूत नींव पर टिका होता है. लेकिन जब इनमें से किसी एक चीज की कमी हो जाती है, तो यह रिश्ता कमजोर पड़ने लगता है. कई बार ऐसा भी होता है कि महिलाएं अपने पति से दूर होकर किसी और की ओर आकर्षित हो जाती हैं. यह स्थिति किसी एक की गलती से नहीं बल्कि कई कारणों से पैदा होती है. आइए जानते हैं, वो कौन-सी वजहें हैं जो महिलाओं को उनके पति से दूर कर देती हैं.
महिलाएं अपने रिश्ते में प्यार और सम्मान की सबसे ज्यादा उम्मीद करती हैं. जब पति अपनी पत्नी को वह सम्मान और प्यार नहीं देता जिसकी वह हकदार होती है, तो उसकी अपने रिश्ते में रुचि कम होने लगती है. ऐसे में अगर कोई और व्यक्ति उसे प्यार और सम्मान देता है, तो वह उसकी ओर आकर्षित हो सकती है.
हर रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए समय देना बेहद जरूरी होता है. जब पति अपने काम या अन्य वजहों से पत्नी को समय नहीं दे पाता, तो रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैं. ऐसे में महिलाएं उस व्यक्ति की ओर खिंच सकती हैं, जो उन्हें समय और ध्यान दे.
किसी भी रिश्ते में लड़ाई-झगड़े और तनाव का होना रिश्ते को कमजोर कर देता है. जब पति-पत्नी के बीच हर छोटी बात पर विवाद होने लगे, या पति पत्नी की हर बात में कमी निकालने लगे, तो महिला को अपने रिश्ते से असंतोष होने लगता है. इस स्थिति में वह किसी और के प्रति आकर्षित हो सकती है, जो उसकी बातें समझे और उसे सपोर्ट करें.
आर्थिक समस्याएं भी रिश्ते को प्रभावित करती हैं. जब पति अपनी पत्नी की ज़रूरतों को पूरा करने में असमर्थ हो जाता है, तो यह उनके रिश्ते में तनाव का कारण बन सकता है. कभी-कभी महिलाएं अपनी आर्थिक जरूरतें पूरी करने के लिए किसी और से मदद लेने लगती हैं और धीरे-धीरे इस वजह से उनके रिश्ते में दरार आ सकती है.
पति-पत्नी के रिश्ते में मानसिक और भावनात्मक जुड़ाव के साथ शारीरिक संबंध भी महत्वपूर्ण होते हैं. जब इस रिश्ते में शारीरिक संतुष्टि की कमी हो जाती है, तो दूरियां बढ़ने लगती हैं. ऐसे में महिलाएं किसी ऐसे व्यक्ति की ओर आकर्षित हो सकती हैं, जो उनकी इस जरूरत को समझ सके. First Updated : Monday, 25 November 2024