बारिश के मौसम में घर पर लगाएं ये खास पेड़, कोसों दूर रहेंगे सांप

Monsoon Tips: बारिश के मौसम में घर पर सांप का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में लोग काफी डर जाते हैं. जिन लोगों का घर ग्राउंड फ्लोर पर या पहली मंजिल, नदी, नाले, तालाब, पार्क के आसपास होता है तो उन लोगों को इस चीज का खास ख्याल रखना पड़ता है. क्योंकि बारिश के मौसम में घर पर सांप आ जाते हैं, जिससे खासकर बच्चों बूढ़ों को खतरा रहता है. ऐसे में सांप को घर से दूर रखने के लिए आज ही इन पांच तरह के पौधे को लगाएं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Monsoon Tips: भीषण गर्मी पड़ने के बाद बारिश के मौसम से अब राहत मिली है, लेकिन ये अपने साथ-साथ बीमारियां भी लेकर आती है. इसके अलावा बारिश के मौसम में जीव-जंतु और खतरनाक सांप के घर में घुसने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में लोगों को ज्यादा अलर्ट रहना पड़ता है जिनका घर पहली मंजिल या ग्राउंड फ्लोर पर है. सबसे ज्यादा उन लोगों को सांपों से बचकर रहना चाहिए जिनके घर के आसपास नदी, नाले, तालाब, पार्क हों. सांप अपने बिलों में पानी भर जाने के कारण ये रेंगते हुए आपके घरों में भी घुस सकते हैं.

क्या आपको पता है कि सांप को घर से दूर रखने के लिए कुछ पौधों की गंध बहुत काम आती है?  ऐसे कई पौधे हैं, जिनकी गंध से सांप दूर भागते हैं. इन पौधों में नीम, नागदोन और गेंदे के फूल का पौधा शामिल है. उसके घर पर लगाने से सांप दूर रहते हैं. 

नागदोन का पौधा

घर पर सांप न आने के लिए नागदोन का पौधा काम आता है. इसकी गंध को सांप बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर-परिवार के लोग इस खतरनाक जीव से सुरक्षित रहें तो आप घर पर आज ही नागदोन का पौधा अपने गार्डन, घर के आंगन, बालकनी या फिर घर के मुख्य द्वार पर लगा लें. नागदोन की गंध ऐसी होती है कि सांप इससे दूर भागते हैं.

नीम का पौधा

सांप को भगाने के लिए आप नीम का पेड़ घर पर लगा सकते हैं. क्योंकि इससे निकलने वाली गंध सांपों को बर्दाश्त नहीं होती और वे इस पौधे से रहते हैं. अगर घर के बाहर नीम का पेड़ है तो फिर आप सांपों से सुरक्षित हैं. आप नीम का तेल या इसके रस को स्प्रे बॉटल मपानी में मिक्स करके छिड़काव करेंगे तो भी फायदा होगा. इससे मच्छर, मक्खी भी दूर भागेगी. आप चाहें तो बारिश में नीम की पत्तियों को घर के गेट, खिड़की, दरवाजे, कमरे आदि में रख सकते हैं.

गेंदे के फूल का पौधा

सांप को बरसात के मौसम में घर से दूर रखने के लिए पीले-पीले गेंदे के फूल का पौधा अपने घर या गार्डन में लगा सकते हैं.  घर के गार्डन, छत, बालकनी में लगाते हैं. यदि आपके घर भी ये पौधा लगा हुआ है तो आप सांपों से सुरक्षित हैं. गेंदे का फूल देखने में बेहद खूबसूरत होता है, साथ ही उसकी खुशबू में काफी अच्छी होती है, लेकिन इसकी तेज सुगंध सांपों को नहीं भाती है. इससे सांप घरों से दूर रहते हैं.

डेविल पेपर

डेविल पेपर को इंडियन स्नेकरूट भी कहा जाता है. ये झाड़ीदार पौधा कई जगहों में पाया जा सकता है, जैसे मानसून के जंगल, नदी के किनारे और चावल के खेत ये एक तरह का हर्ब है जो सांपों को भगाने के लिए नेचुरल स्नेक रिपेलेंट की तरह यूज किया जाता है. इस पौधे के जड़ से अजीब सी गंध निकलती है, जिससे सांप दूर भागते हैं.

calender
17 July 2024, 11:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो