रोजमेरी या प्याज का तेल... कौन है बालों की ग्रोथ का असली हीरो? जानिए

हर किसी का सपना होता है कि उसके बाल लंबे, घने और मजबूत हो. लेकिन बदलती लाइफस्टाइल, बढ़ता प्रदूषण, गलत खानपान और तनाव के कारण बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गई है. इससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के हेयर ऑयल आजमाते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा रोजमेरी ऑयल और प्याज के तेल की होती है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

हर किसी की चाहत होती है कि उसके बाल लंबे, घने और मजबूत हों. लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल, गलत खानपान, प्रदूषण और तनाव के कारण बालों का झड़ना आम समस्या बन गई है. ऐसे में लोग कई घरेलू उपाय आजमाते हैं, खासतौर पर हेयर ऑयल. बाजार में कई हेयर ऑयल उपलब्ध हैं, लेकिन दो सबसे ज्यादा चर्चित तेल हैं रोजमेरी ऑयल और प्याज का तेल. दोनों ही तेल बालों की ग्रोथ बढ़ाने, हेयर फॉल रोकने और स्कैल्प हेल्थ सुधारने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.  

लेकिन सवाल उठता है कि इन दोनों में से कौन सा तेल ज्यादा असरदार है? अगर आप भी इस उलझन में हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम रोजमेरी और प्याज के तेल के फायदे, उनकी खासियतें और आपके लिए कौन सा तेल ज्यादा फायदेमंद रहेगा, इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे.  

रोजमेरी ऑयल के फायदे  

रोजमेरी ऑयल को बालों की ग्रोथ बढ़ाने और हेयर फॉल कम करने के लिए सदियों से इस्तेमाल किया जाता रहा है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं और हेयर फॉलिकल्स को एक्टिव करते हैं.

1. ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है  

रोजमेरी ऑयल स्कैल्प में ब्लड फ्लो को बेहतर बनाता है, जिससे हेयर फॉलिकल्स मजबूत होते हैं और नए बाल तेजी से उगते हैं.

2. डैंड्रफ और खुजली से राहत  

इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ और खुजली की समस्या को कम करने में मदद करते हैं. नियमित रूप से लगाने पर बाल घने और मजबूत दिखते हैं.  

3. DHT हार्मोन को ब्लॉक करता है  

DHT हार्मोन बाल झड़ने की सबसे बड़ी वजह होता है. रोजमेरी ऑयल इस हार्मोन को ब्लॉक करता है, जिससे हेयर फॉल कंट्रोल में मदद मिलती है.  

प्याज के तेल के फायदे  

प्याज का तेल बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यह सल्फर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो बालों को अंदर से मजबूत बनाता है और उन्हें झड़ने से रोकता है.  

1. केराटिन प्रोडक्शन बढ़ाता है  

प्याज का तेल केराटिन प्रोडक्शन को बढ़ावा देता है, जो बालों की मजबूती और चमक के लिए बेहद जरूरी है. इससे बाल घने और मजबूत बनते हैं.  

2. हेयर फॉल को रोकता है  

प्याज का तेल हेयर फॉलिकल्स को पोषण देता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है और नए बाल जल्दी उगते हैं.  

3. स्कैल्प को डिटॉक्स करता है  

इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्कैल्प इंफेक्शन, डैंड्रफ और खुजली से राहत दिलाते हैं. इसके साथ ही यह बालों को समय से पहले सफेद होने से भी बचाता है.  

तो कौन सा तेल है ज्यादा असरदार?  

अगर आपकी समस्या बालों के झड़ने और धीमी ग्रोथ की है, तो रोजमेरी ऑयल ज्यादा फायदेमंद रहेगा. वहीं, अगर आप बालों की जड़ें मजबूत करना और बालों को घना बनाना चाहते हैं, तो प्याज का तेल बेहतर होगा.  

बेस्ट रिजल्ट के लिए क्या करें?  

अगर आप दोनों के फायदों का पूरा लाभ उठाना चाहते हैं, तो रोजमेरी और प्याज के तेल को मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे हेयर ग्रोथ तेजी से होगी और बाल मजबूत बनेंगे.  

calender
29 March 2025, 03:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो